23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से तीन केंद्रों पर होगी बीसीए सेमेस्टर-2, 4 और 6 की परीक्षा

मुंगेर विश्वविद्यालय अपने वोकेशनल कोर्स बीसीए के सत्र 2023-26 सेमेस्टर-2, सत्र 20222-25 सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2021-24 सेमेस्टर-6 की परीक्षा शुक्रवार ली जायेगी.

मुुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय अपने वोकेशनल कोर्स बीसीए के सत्र 2023-26 सेमेस्टर-2, सत्र 20222-25 सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2021-24 सेमेस्टर-6 की परीक्षा शुक्रवार ली जायेगी. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि बीसीए सेमेस्टर-2, 4 और 6 की परीक्षा 18 अक्तूबर से ली जायेगी. जो 29 अक्तूबर तक प्रतिदिन दो पालियों में होगी. परीक्षा को लेकर कुल तीन केंद्र बनाये गये हैं. जहां प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 1 से 4 बजे तक होगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जहां विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

बीसीए सेमेस्टर-2, 4, 6 परीक्षा का शेड्यूल

तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली

18.10.2024 ऑब्जेक्ट ओरियेंटेड प्रोग्रामिंग डाटा एंड कंप्यूटर

विथ एएनएसआई एंड टर्बाे सी कम्यूनिकेशन

19.10.2024 ओपरेटिंग सिस्टम

22.10.2024 डाटा स्ट्रक्चर यूजिंग सी क्रिप्टोग्राफी एंड नेटवर्क

एंड सी सिक्योरिटी

23.10.2024 यूएमएल एंड जावा

24.10.2024 निम्यूनेरिकल एनालइसिस आर्टिफिसियल इंटिलेजेंस

25.10.2024 विजुअल बेसिक प्रोग्रामिंग

26.10.2024 डाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ओरैकल एंड डेवलपर

28.10.2024 सी-प्रोग्रामिंग

29.10.2024 डिजास्टर मैथेमेस्टिक्स एंड

फाइनेसियल अकाउंटिंग

—————————————–

तीन केंद्रों पर होगी परीक्षा

परीक्षा केंद्र इन कॉलेजों के विद्यार्थी देंगे परीक्षा

आरडी कॉलेज, शेखपुरा एसके कॉलेज, लोहंडा, एसकेआर कॉलेज, बरबीघा

एसकेआर कॉलेज, बरबीघा आरडी कॉलेज, शेखपुरा

जेआरएस कॉलेज, जमालपुर आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर, बीआरएम कॉलेज, मुंगेर,

आरएस कॉलेज, तारापुर, इंटरनेशन कॉलेज, घोसैठ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें