18 अक्तूबर से तीन केंद्रों पर होगी बीसीए सेमेस्टर-2, 4 व 6 की परीक्षाएं

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने वोकेशनल कोर्स बीसीए के सत्र 2023-26 सेमेस्टर-2, सत्र 20222-25 सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2021-24 सेमेस्टर-6 की परीक्षा ली जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 6:45 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने वोकेशनल कोर्स बीसीए के सत्र 2023-26 सेमेस्टर-2, सत्र 20222-25 सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2021-24 सेमेस्टर-6 की परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि बीसीए सेमेस्टर-2, 4 और 6 की परीक्षा 18 अक्तूबर से ली जायेगी. जो 29 अक्तूबर तक प्रतिदिन दो पालियों में होगी. परीक्षा को लेकर कुल तीन केंद्र बनाये गये हैं. जहां प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 1 से 4 बजे तक होगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी सूचनाएं विश्वविद्यालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर डाल दी गयी है. जबकि सोमवार को विश्वविद्यालय खुलने के पश्चात विद्यार्थियों के लिये एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा.

बीसीए सेमेस्टर-2, 4, 6 परीक्षा का शेड्यूल

तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली18.10.2024 ऑब्जेक्ट ओरियेंटेड प्रोग्रामिंग डाटा एंड कंप्यूटर

विथ एएनएसआइ एंड टर्बाे सी कम्यूनिकेशन19.10.2024 ऑपरेटिंग सिस्टम

22.10.2024 डाटा स्ट्रक्चर यूजिंग सी क्रिप्टोग्राफी एंड नेटवर्क

एंड सी सिक्योरिटी23.10.2024 यूएमएल एंड जावा 24.10.2024 निम्यूनेरिकल एनालइसिस आर्टिफिसियल इंटिलेजेंस

25.10.2024 विजुअल बेसिक प्रोग्रामिंग26.10.2024 डाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ओरैकल एंड डेवलपर

28.10.2024 सी-प्रोग्रामिंग29.10.2024 डिजास्टर मैथेमेटिक्स एंड

फाइनेंसियल अकाउंटिंग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version