मुंगेर. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद लगातार थाने में होने वाले दैनिक रौल कॉल में शामिल होकर पुलिस पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं और उन्हें निर्देश भी दे रहे हैं. शनिवार को एसपी ने कासिम बाजार थाने के दैनिक रौल-कॉल में शामिल होकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्हाेंने कहा कि अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदारी बरतते हुए जनता को जान-माल की सुरक्षा प्रदान करें. इसके साथ ही पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की दिशा में कार्य करें. एसपी ने थाना पहुंचने पर रौल-कॉल में शामिल कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छत समेत वहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की कार्यशैली के साथ ही संबंधित कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने अक्तूबर माह में निष्पादित होने वाले संभावित कांडों की समीक्षा की और निर्देश दिया कि कांडों के निष्पादन में जो भी परेशानियां आ रही है उसे अविलंब दूर कर कांडों का निष्पादन सुनिश्चित करें. न्यायालय से निर्गत समन, वारंट, इश्तेहार, गवाही पंजी का अवलोकन कर एसपी ने अभियोजन कोषांग के पदाधिकारी व कर्मी के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने न्यायालय से मांग की जाने वाली कांड दैनिकी, जख्म प्रतिवेदन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, कांड के अभियुक्त का आपराधिक इतिहास व उपलब्ध कराने की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. महिला हेल्प डेस्क, आगंतुक पंजी, थाने से निर्गत पावती रसीद व उस पर की गयी कार्रवाई, सीसीटीएनएस के कार्य व प्रतिनियुक्त बल की उपलब्धता की समीक्षा की. उन्होंने डायल-112 में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी-कर्मी व मालखाना प्रभारी को ब्रीफ किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है