शराब पीने से मना करने पर दबंगों ने घर में घुसकर किया मारपीट
घर चला गया. रात करीब 10 बजे शराब पी रहे दबंग लाठी- डंडा से लैस होकर उसके घर में घूस आया और जो मिला उसी को मारने लगा.
मुंगेर सफियासराय थाना क्षेत्र के सिंघिया बगीचा टोला में शराब पीने से मना करने पर बुधवार की रात दबंगों ने घर में घूस कर ई-रिक्शा चालक रंजीत यादव व उसके परिवार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. जिसमें टोटो चालक सहित उनकी पत्नी, बेटा, बेटी व एक अन्य घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इधर टोटो चालक के आवेदन पर सफियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि सिंघिया बगीचा टोला निवासी रंजीत यादव टोटो चला कर रात करीब 9 बजे चौक पर पहुंचा. जहां नाश्ता की दुकान पर कुछ लोग बैठ कर शराब पी रहा था. उसने रंजीत पर भी शराब पीने का दबाव बनाया. लेकिन उसने इंकार कर दिया. जिसके बाद रंजीत व शराब पी रहे लोगों के बीच झगड़ा हो गया. स्थानीय लोगों ने झगड़ा शांत करा दिया. जिसके बाद वह घर चला गया. रात करीब 10 बजे शराब पी रहे दबंग लाठी- डंडा से लैस होकर उसके घर में घूस आया और जो मिला उसी को मारने लगा. जिसमें टोटो चालक 36 वर्षीय रंजीत कुमार उसमी पत्नी 30 वर्षीय अमृता देवी, पुत्र 23 वर्षीय रंजन कुमार, पुत्री 15 वर्षीय राधिका कुमारी तथा मौसेरा भाई कारेलाल घायल हो गया. सभी घायलों को बुधवार रात इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल ने बताया कि परशुराम यादव, रामजीवन, रामविलास व अन्य ने उसके साथ मारपीट किया. सफियासराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि रंजीत कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है