15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा सप्तशती पाठ व दिव्य महाआरती से माहौल हो रहा पुलकित

दिव्य महाआरती से माहौल हो रहा पुलकित

बड़ी दुर्गा मंदिर समेत विभिन्न दुर्गा मंदिरों में संध्या महाआरती में शामिल हो रहे सैकड़ों धर्मानुरागी

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर

शारदीय नवरात्र पर प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी इलाकों में धार्मिक चहल पहल का वातावरण देखा जा रहा है. चारों ओर श्रद्धालु मां दुर्गा की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. नगर क्षेत्र के बड़ी दुर्गा मंदिर में शुक्रवार की देर शाम संध्या महाआरती का उद्घाटन एसडीओ राजीव रौशन ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. इधर प्रखंड के मुलुकटांड़, कुलकुला मंदिर, हाट चौक, पश्चिम अजीमगंज, मुजफ्फरगंज, खंडबिहारी, पहाड़पुर, धपरी, रतैठा, तेघड़ा समेत विभिन्न दुर्गा मंदिरों में भी संध्या महाआरती की जा रही है.

पंडित सुभाष झा के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सुरों में पिरोकर आरती श्री महारानी की जय जय सब कहिए… से पूरा मंदिर परिसर धार्मिक भक्ति की आगोश में समाया नजर आया. मौके पर समिति अध्यक्ष राकेश चंद्र सिन्हा, सचिव सुनील रंजन, उप सचिव अमित कुमार, कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, उप कोषाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार केसरी, रामाशंकर भगत, राम कुमार सिंह, कमलधारी प्रसाद केशरी, मनोज कुमार रघु सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.

——————————————————————–

रामायण देखने के लिए दुर्गा मंदिर में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

असरगंज. नवरात्रा के तीसरे दिन प्रखंड के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में पूजा-अर्चना करने एवं संध्या बेला में मां दुर्गा को सांझ बत्ती देने को लेकर महिलाओं एवं बालिकाओं की भीड़ उमड़ रही है. प्रखंड मुख्यालय स्थित राज बनेली स्मृति पुरानी दुर्गा मंदिर जलालाबाद में संध्या आरती में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है. क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में मां दुर्गा सप्तशती पाठ, भजन-कीर्तन एवं शंख-घड़ीघंट की आवाज से पूरा क्षेत्र भक्ति के आगोश में समाया हुआ नजर आ रहा है. वहीं दुर्गा स्थान विक्रमपुर एवं बस स्टैंड स्थित दुर्गा मंदिर में प्रथम पूजा से धारावाहिक रामायण का प्रसारण किया जा रहा हैं. रामायण देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है. इधर कलाकार प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हैं. मालूम हो कि असरगंज मुख्य बाजार, मकवा, कमरांय, मासूमगंज, बदरखा में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है.

————————————————-

बॉक्स

————————————————-

तेलडीहा में पाठा बलि व मुंडन संस्कार के लिए रशीद काटने का कार्य शुरू

तारापुर. मुंगेर-बांका सीमा पर स्थित मां कृष्ण काली भगवती हरबंशपुर तिलडीहा मंदिर में अष्टमी व नौंवी को पाठा बलि व मुंडन संस्कार कराने वाले श्रद्धालुओं के लिए रशीद काटने का कार्य प्रारंभ हो गया है. जानकारी देते हुए शशांक घोष ने बताया कि वैसे श्रद्धालु जो माता के दरबार में पाठा बलि देते हैं, उनको प्रति पाठा 150 रुपये, बच्चे का मुंडन करवाने वाले अभिभावकों को प्रति बच्चा 200 रुपये भुगतान करना होगा. इसके लिए श्रद्धालु मंदिर परिसर स्थित कार्यालय में राशि जमा कर रसीद कटवा सकते हैं. कार्यालय सुबह 07 से 12 बजे एवं संध्या में 04 से 06 बजे तक खुला रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें