23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से 10 कैन बियर व 50 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद

Liquor recovered

जमालपुर. रेल थाना पुलिस जमालपुर ने सोमवार को जमालपुर स्टेशन पर ट्रेन से 10 कैन बियर और 50 टेट्रा पैक अवैध विदेशी शराब बरामद की है. इस आशय की जानकारी रेल थाना अध्यक्ष स्वराज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि 13071 अप हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस जब जमालपुर स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर आकर लगी, तब रेल पुलिस के जवान संदिग्धों पर नजर बनाए रखने के लिए वहां तैनात थे. इसी सिलसिले में आगे के दूसरे साधारण बोगी में काले रंग का एक बैग लावारिस अवस्था में देखा गया. बैग के आसपास कोई नहीं था और डब्बे से सभी यात्री उतर चुके थे. जिसके बाद सावधानीपूर्वक बैग को खोला गया तो उसमें विदेशी शराब पाया गया. बैग को रेल थाना लाया गया और तब पता चला कि बैग में 10 कैन बियर के अतिरिक्त ऑफीसर्स चॉइस के 180 एमएल के 50 टेट्रा पैक रखा गया था. जिसे जब्त कर लिया गया और इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध रेल थाना में प्राथमिक की दर्ज की गयी.

बाइक से गिरकर दंपत्ति घायल, पत्नी रेफर

हवेली खड़गपुर : नगर परिषद क्षेत्र के दुलारपुर गांव से चांदबली स्थान जाने वाले मार्ग में सोमवार को विष्णु फ्यूल के समीप रोड पर बने ब्रेकर की ठोकर से एक बाइक अनियंत्रित हो गया. जिससे बाइक पर सवार दो लोग गिरकर घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार टेटियाबंबर धायपोखर गांव निवासी मनोहर यादव तथा उनकी पत्नी इंदु देवी बाइक से जमालपुर जा रही थी. तभी चांदबली स्थान के समीप रोड पर बने ब्रेकर के ठोकर से बाइक असंतुलित होकर गिर गई. जिससे बाइक पर सवार दंपत्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने बताया कि महिला इंदु देवी के सिर में गंभीर चोटें आई है. जिसे बेहतर ईलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं मनोहर यादव मामूली रूप से जख्मी हुआ है.

चौकीदार से दुर्व्यवहार व गाली-गलौज मामले में एक गिरफ्तार

हवेली खड़गपुर : शामपुर थाना क्षेत्र के लोहरा लक्ष्मीपुर गांव में नोटिस तामिला कराने गए चौकीदार के साथ हुए गाली-गलौज एवं दुर्व्यवहार मामले के एक नामजद आरोपी रामप्रवेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में शामपुर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि बीते मार्च महीने में लोहरा लक्ष्मीपुर गांव निवासी धरनीधर सिंह के नाम से नोटिस तामिला कराने चौकीदार विजय पासवान उसके घर गया था. तब वहां उसके घर वालों ने धक्का मुक्की तथा जाति सूचक गाली-गलौज करते हुए दुर्व्यवहार किया था. इस मामले में चौकीदार विजय पासवान ने थाना में आवेदन देकर धरणीधर सिंह के पुत्र रामप्रवेश सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

छत से गिरकर तीन वर्षीय बालक घायल

हवेली खड़गपुर : प्रखंड क्षेत्र के बेगमपुर गांव में सोमवार को मुंडा छत पर खेलने के दौरान एक तीन वर्षीय बालक छत से नीचे गिर गया. जिससे बेगमपुर गांव निवासी कुंदन कुमार का तीन वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों द्वारा घायल बालक को इलाज के लिए खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने बालक का इलाज किया और बताया कि बालक के हाथ तथा शरीर के अन्य अंगों में गंभीर चोटें आयी है.

ससुराल से घर जा रहा एक युवक घायल, रेफर

हवेली खड़गपुर : गंगटा-संग्रामपुर मुख्य मार्ग के पड़ेरिया गांव के समीप सोमवार को एक युवक बाइक से गिरकर घायल हो गया. जानकारी के अनुसार बांका जिला के धनकुरिया गांव निवासी विनोद यादव के पुत्र अनुज कुमार अपना ससुराल जमुई जिला के लक्ष्मीपुर से बाइक से घर जा रहा था. तभी गंगटा-संग्रामपुर मुख्य मार्ग के पड़ेरिया गांव के समीप बाइक अनियंत्रित हो गया और गिरकर घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गंगटा थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने घायल का प्राथमिक कर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मुंगेर रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें