जमालपुर. जमालपुर स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान में खेले जा रहे प्रथम जेएसए टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप के तीसरे बेगूसराय एकादश और देवघर रेलवे टीम के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें बेगूसराय एकादश टीम 14 रन से जीत कर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेगूसराय की टीम ने 18.4 ओवर में 173 रन बनाये. बेगूसराय टीम का पहला विकेट 41 रन और दूसरा विकेट 89 रन पर गिरा. देवघर टीम के गेंदबाज परवेज ने एक ओवर में तीन विकेट लिया. बेगूसराय के गुलशन ने एक ओवर में चार चक्का और दो चौका लगाकर 30 बॉल में 55 रन बनाये. जबकि नीतीश कुमार ने 15 बॉल में 35 रन बनाए. जिसके बाद जवाब में खेलने उतरी देवघर की टीम 19.02 ओवर में 159 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. देवघर रेल टीम का पहला विकेट भी 41 रन पर ही गिरा. देवघर के परवेज शेख ने 21 बॉल में 28 रन बनाए और पुनीत यादव ने 11 बॉल में 26 रन बनाए. बेगूसराय के मानस राज ने 26 रन देकर चार विकेट लिया. वहीं जीत के साथ बेगूसराय की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी. मैन ऑफ द मैच बेगूसराय के मानस राज को मिला. अंपायर की भूमिका में राजीव रंजन और रुस्तम आर्य थे. इससे पहले मुख्य अतिथि डॉ पूजा और प्रदीप कुमार सुमन ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. मौके पर प्रह्लाद रावत, संजय कुमार सिंह, प्रवीण शंकर सिंह, राजेश कुमार, मिथुन कुमार, सुदीप कुमार गुप्ता, अमित कुमार, राजेश यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है