गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया बेकापुर, पुलिस के हत्थे चढ़े तीन अपराधी

घटना स्थल से पुलिस ने तीन खोखा और दो मोटर साइकिल तथा तीन मोबाइल जब्त किया है

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 8:25 PM

– मुहल्ले वालों ने किया बैठकबाजी का विरोध तो अपराधियों ने वर्चस्व बनाने के लिए कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग

– घटना स्थल से तीन खोखा बरामद, अपराधियों के पास से एक पिस्टल, दो बाइक व तीन मोबाइल किया जब्त

मुंगेर

शहर के विजय एक्स-रे वाली गली बेकापुर रविवार की रात गोलीयों की तड़तड़ाहट से थर्राया गया. जिसके कारण मुहल्लेवासी अपने-अपने घरों में नजरबंद हो गये. हालांकि सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने तीन अपराधियों को खदेड़ कर गिरफ्तार किया. जिसके पास से एक पिस्टल बरामद किया. घटना स्थल से पुलिस ने तीन खोखा और दो मोटर साइकिल तथा तीन मोबाइल जब्त किया है. हालांकि गोलीबारी में शामिल अन्य एक-दो अपराधी भागने में सफल रहा.

बैठकबाजी के विरोध करने पर अपराधियो ने की गोलीबारी

बताया जाता है कि बेकापुर विजय एक्स-रे वाली गली में पिछले कुछ दिनों से अपराधियों का जुटान होता था. गली में बैठक में गांजा-शराब पी कर हंगामा करता था. जिससे मुहल्ले वाले परेशान हो गये. रविवार को भी अपराधी वहां जमा हुए तो मुहल्ले वालों ने अपराधियों को बैठकबाजी करने से मना किया.जिस पर अपराधी आक्रोशित हो गये है और कमर से पिस्टल निकाल कर हवाई फायरिंग शुरू कर दिया. अपराधियों ने एक दर्जन से अधिक गोलियां चलाई. जिसके कारण वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद कर घर में छिप गये. माना जा रहा है कि बैठकबाजी का जब मुहल्ले वालों ने विरोध किया तो अपराधियों को लगा कि उसका बर्चस्व समाप्त हो गया. इसी बर्चस्व को लेकर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.

खदेड़ कर पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार

सूचना मिलते ही एसडीपीओ के नेतृत्व में कोतवाली थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने गौत कुमार के घर के पास सड़क पर से तीन खोखा एवं एफजेड एक मोटर साइकिल जब्त किया. मुहल्ले वालों ने बताया कि सभी फायरिंग कर बड़ी बाजार की तरफ भागा है. पुलिस ने बड़ी बाजार की तरफ रूख किया. बड़ी बाजार में पुलिस को देखकर मोटर साइकिल सवार तीनों अपराधी भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से एक देशी पिस्टल पुलिस ने जब्त किया. गिरफ्तार अपराधियों में कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार निवासी धर्मेंद्र प्रसाद लाल का पुत्र सन्नी कुमार, शादीपुर निवासी अजय मंडल का पुत्र मोनु कुमार एवं बबलू चंद्रवंशी का पुत्र करण कुमार है. पुलिस ने मोटर साइकिल को भी जब्त किया.

कहते हैं पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गोलीबारी की सूचना पर पहुंची ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. जिसके पास से एक मोटर साइकिल व एक पिस्टल जब्त किया गया. जबकि घटना स्थल से तीन खोखा और एक मोटर साइकिल जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि सभी अपराधी बेकापुर उक्त गली में बैठकबाजी करता था. जिसका विरोध मुहल्ले वालों ने किया तो बर्चस्व स्थापित करने के लिए अपराधियों ने गोलीबारी की थी. तीनों गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ कोतवाली थाना में मामला दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया गया. तीनों का आपराधिक इतिहास है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version