26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदर्श मध्य विद्यालय बेकापुर बनेगा युवा मतदान केंद्र, नगर भवन में पिकं बूथ

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग लगातार न सिर्फ कई नये प्रयोग कर रहे. बल्कि मतदाता के बीच प्रचार-प्रसार का अभियान भी चलाया जा रहा

प्रतिनिधि, मुंगेर. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग लगातार न सिर्फ कई नये प्रयोग कर रहे. बल्कि मतदाता के बीच प्रचार-प्रसार का अभियान भी चलाया जा रहा. जिला स्तर पर स्वीप कोषांग इस मोर्चे पर काम कर रही है. इस बार वोटरों को वोट के प्रति जागरूक करने के लिए कई नये प्रयोग किये गये हैं. एक ओर जहां जिला स्तर पर युवा मतदान केंद्र बनाया जा रहा है, वहीं विधानसभा स्तर पर पीडब्लूडी बूथ बनाये गये हैं. युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिला स्तर पर एक मतदान केंद्र को युवा मतदान केंद्र का नाम दिया गया है. 18 से 25 आयु वर्ग के लोग युवा की श्रेणी में आते हैं, लेकिन 30 वर्ष की आयु वाले को भी युवा की श्रेणी में ही रखा गया है. जिला स्तर पर जो यूथ बूथ बनाये जायेगे. उस बूथ पर जो भी मतदानकर्मी रहेंगे उन सभी की उम्र 30 वर्ष के अंदर की होगी. मुंगेर शहर में बूथ संख्या 62 को युवा मतदान केंद्र बनाया गया है. जो आदर्श मध्य विद्यालय बेकापुर में स्थित है. विदित हो कि मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में 18-19 आयुवर्ग के 29890 वोटर है. इसमें मुंगेर विधानसभा में 4185, जमालपुर में 3852, सूर्यगढ़ा में 5782, लखीसराय में 5585, मोकामा में 5326 और बाढ़ विधानसभा में 5160 वोटर है. जबकि 18 से 25 आयुवर्ग के युवा वोटरों की संख्या लाखों में है. युवा मतदान केंद्र नाम देने का मुख्य उद्देश्य है कि अधिक से अधिक युवा वोट करने मतदान केंद्र पहुंचे. विधान सभा स्तर पर बना पीडब्लूडी वोटर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधान सभा स्तर पर पीडब्लूडी (दिव्यांगजन) मतदान केंद्र बनाया गया है. मुंगेर विधानसभा में किला परिसर स्थित जिला परिषद कार्यालय में बनाये गये बूथ संख्या -15 का चयन पीडब्लूडी बूथ के रूप में किया गया है. जबकि जमालपुर विधानसभा पीडब्लूडी मतदान केंद बूथ संख्या-214 मध्य विद्यालय बांक होगा. जहां पर सभी मतदानकर्मी पीडब्लूडी होंगे. विदित हो कि मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में 16 हजार 318 पीडब्लूडी मतदाता हैं. मुंगेर विधान सभा में जहां 3645 पीडब्लूडी वोटर हैं, वहीं जमालपुर विधानसभा में 3103, सूर्यगढ़ा में 2308, लखीयाराय 3144, मोकामा में 1924 तथा बाढ़ में 3040 पीडब्लूडी वोटर है. जिला परिषद में आदर्श, तो नगर भवन में बनेगा पिंक बूथ मुंगेर. नगर भवन स्थित मतदान केंद्र संख्या-61 को इस बार पिंक मतदान केंद्र बनाया गया है. जबकि जिला परिषद स्थित मतदान केंद्र संख्या- 14 को मॉडल यानी आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है, जबकि जमालपुर विधानसभा में नगर परिषद जमालपुर स्थित मतदान केंद्र संख्या-162 को पिंक मतदान केंद्र बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें