Munger news : शहरी क्षेत्र के आवास विहीन लाभुकों को मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ
आवास योजना को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी ने लाभुकों को किया जागरूक
संग्रामपुर. नगर पंचायत संग्रामपुर के कार्यपालक पदाधिकारी मनीला राज ने नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर आवास योजना के लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 की जानकारी दी. साथ ही पात्र लाभुकों को आवास योजना के लिए जरूरी कागजात के साथ नगर पंचायत कार्यालय में आवेदन जमा करने को कहा. उन्होंने लाभुकों को जागरूक करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्र के भी आवास विहीन लाभुकों को आवास उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने लोगों को समझाया कि आवास योजना के नाम पर किसी भी प्रकार का कोई भी बिचौलिया, जनप्रतिनिधि, सरकारी कर्मी या कोई व्यक्ति पैसे की मांग करें तो तुरंत इसकी सूचना नगर पंचायत कार्यालय में दें. उन्होंने कहा कि सरकार आवास विहीन लोगों के लिए यह योजना चला रही है. जिसका लाभ नगर पंचायत के नागरिकों को मिलना है. इसके लिए प्रत्येक वार्ड के आवास योजना के लाभार्थियों के घर का जायजा लिया जा रहा है. आवास योजना के लाभार्थियों से किसी तरह की वसूली न हो, इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस मौके पर मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, वार्ड पार्षद, नगर पंचायत के कर्मी सहित मोहल्लेवासी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है