साढ़े चार घंटे विलंब से पहुंची बेंगलुरु-भागलपुर अंग एक्सप्रेस

बेंगलुरु से चलकर भागलपुर जाने वाली 12253 डाउन अंग एक्सप्रेस सोमवार को अपने निर्धारित समय से लगभग साढ़े चार घंटे विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 8:11 PM
an image

जमालपुर. बेंगलुरु से चलकर भागलपुर जाने वाली 12253 डाउन अंग एक्सप्रेस सोमवार को अपने निर्धारित समय से लगभग साढ़े चार घंटे विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 7:39 बजे है, परंतु यह ट्रेन अपराह्न 12:10 बजे जमालपुर पहुंची. इसी प्रकार 03282 डाउन राजगीर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन भी लगभग 2 घंटे 30 मिनट विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय पूर्वाह्न 11:55 बजे है, परंतु यह ट्रेन अपराह्न 14:25 बजे जमालपुर पहुंची. इसके अतिरिक्त जमालपुर से मुंगेर होकर जाने वाली ट्रेनों का परिचालन भी विलंब से हुआ. जमालपुर से तिलरथ के लिए रवाना होने वाली 03454 डाउन डेमू ट्रेन अपने निर्धारित समय अपराह्न 13:00 से लगभग डेढ़ घंटा विलंब से गंतव्य के लिए प्रस्थान की. यह ट्रेन जमालपुर से 14:27 बजे अपराह्न को बेगूसराय के लिए रवाना हुई. इसके कारण बेगूसराय से जमालपुर आने वाली 03453 अप डेमू ट्रेन तिलरथ से अपने निर्धारित समय 15:05 बजे के बजाय 16:50 बजे जमालपुर के लिए रवाना हुई. जो जमालपुर अपने निर्धारित समय 16:45 बजे के बजे लगभग डेढ़ घंटे विलंब से 18:17 बजे पहुंची. इतना ही नहीं यही रैक जमालपुर से 03476 डाउन डेमो ट्रेन बनकर संध्या 17:15 बजे खगड़िया के लिए प्रस्थान करती है, परंतु तिलरथ से आने वाली डेमू ट्रेन के विलंब परिचालन के कारण जमालपुर-खगड़िया ट्रेन भी संध्या 6:45 बजे तक गंतव्य के लिए रवाना नहीं हो पाई थी. इसके कारण 03475 अप खगड़िया-जमालपुर डेमू ट्रेन का परिचालन भी प्रभावित हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version