23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6. बीएसएनएल के नाम पर धोखाधड़ी, फर्जी केवाईसी वेरिफिकेशन संदेश से रहे सावधान

फर्जी केवाईसी वेरिफिकेशन संदेश से रहे सावधान

मुंगेर साइबर ठग हर दिन ऑनलाइन ठगी के लिए एक नया पैतरा का इजात कर ले रहा है. जिसके झांसे में आकर हर रोज कोई न कोई इन ठगों के पैतरा में फंस कर अपना जमा-पूंजी गंवा बैठता है. अब हाल ही में बीएसएनएल के नाम पर धोखाधड़ी का खेल साइबर ठगों ने शुरू किया है. इसके लिए साइबर ठग अब संदेश दे रहा है कि आपका सीम बंद हो गया है, तत्काल केवाईसी सत्यापन कार्यकारी को कॉल करें. अगर ऐसा संदेश आपको भी आता है तो उससे सावधान रहे, नहीं तो एक कॉल में ही आपका जमा-पूंजी साइबर ठग ठगी कर लेगा. मुंगेर के एक बीएसएनएल यूजर के मोबाइल नंबर 9431091238 पर बने व्हाट्सएप पर एक यूजर ने संदेश भेजा. जिसमें कहा गया है कि प्रिय ग्राहक, कृपया ध्यान दें कि आपका सिम केवाईसी भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण द्वारा निलंबित कर दिया गया है. आपका सिम कार्ड 24 घंटे के अंदर ब्लॉक कर दिया जाएगा. इसके लिए उस मैसेज में तुरंत कॉल करने के लिए कहा गया है. उसमें केवाईसी सत्यापन कार्यकारी, जिसका नाम राहुल शर्मा मोबाइल नंबर 9883125886 दिया गया है. यहीं नंबर कस्टमर केयर के रूप में दिया गया है. विदित हो उक्त बीएसएनएल यूजर ने अधिकृत सिम विक्रेता के कर्मी से हाल ही में केवाईसी कराया था. जिससे यूजर को लगा कि उसने तो केवाईसी सत्यापन करा लिया है तो फिर इस मैसेज का क्या मतलब है. जब यूजर ने इस मैसेज का बीएसएनएल ऑफिस में जाकर सत्यापन कराया तो वह फर्जी निकला. बीएसएनएल के फ्रेंचाइजी प्रो. तारकेश्वर प्रसाद यादव ने बीएसएनएल यूजर से अपील किया कि इस तरह के फर्जी संदेश से सावधान रहे और लिंक दबाने और कॉल करने से पहले अपने नजदीकी बीएसएनएल ऑफिस में जाकर उसका सत्यापन करायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें