20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर, मुंबई में मुंगेर इंजीनियरिंग कॉलेज के दो छात्राओें का हुआ चयन

मुंगेर इंजीनियरिंग कॉलेज के दो छात्राओें का हुआ चयन

मुंगेर. राजकीय अभियंत्रण महाविद्याल मुंगेर के इंजीनियरिंग के दो छात्रों का चयन भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई में वैज्ञानिक सहायक के रूप में हुआ है. दो छात्रों के चयन पर मुंगेर इंजीनियरिंग कॉलेज में हर्ष का माहौल है. कॉलेज के पीआरओ सह शिक्षक अमित कुमार सिन्हा ने बताा कि कॉलेज किे असैनिक अभियंत्रण विभाग के अमन समरियार एवं यांत्रिक अभियंत्रण के शिवम कुमार का चयन भाभा एटॉमिक रिसर्च मुंबई जैसे देश की सबसे महत्वपूर्ण आण्विक अनुसंधान संस्थान में वैज्ञानिक सहायक के रूप में हुआ है. अमन समरियार ने जहां असैनिक अभियंत्रण में आठवीं रैंक हासिल की. वहीं शिवम ने आर्थिक रूप से कमजोर कैटेगिरी में 41 वां रैंक हासिल किया. दोनों छात्रों का चयन वैज्ञानिक सहायक के रूप में हुआ है. जिसका मुख्य कार्य बार्क संस्थान के वैज्ञानिक कार्य मैं मदद करना एवं नई-नई तकनीकों का परीक्षण करना है. उन्होंने बताया कि बार्क एक बहु-विषयक अनुसंधान केंद्र है. जिसमें उन्नत अनुसंधान और विकास के लिए व्यापक अवसंरचना मौजूद है. इसमें परमाणु विज्ञान, रासायनिक इंजीनियरिंग, पदार्थ विज्ञान और धातु विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जीव विज्ञान, चिकित्सा, सुपरकंप्यूटिंग, उच्च ऊर्जा भौतिकी और प्लाज्मा भौतिकी के संपूर्ण क्षेत्र तथा भारतीय परमाणु कार्यक्रम तथा उससे संबंधित क्षेत्रों के लिए संबद्ध अनुसंधान शामिल हैं. संस्थान के प्राचार्य डॉ अलोक कुमार सिंह ने कहा कि संस्थान के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. संस्थान के छात्रों का देश के सबसे बड़ी अनुसंधान संथाओं में चयन होना बहुत हर्ष का विषय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें