साढ़े चार घंटे लेट पहुंची बालूर मठ-भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस

रविवार को जमालपुर होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के अतिरिक्त कुछ पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन विलंब से हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 7:09 PM

प्रतिनिधि, जमालपुर, रविवार को जमालपुर होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के अतिरिक्त कुछ पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन विलंब से हुआ. इस कारण रेल यात्री परेशान रहे. प्राप्त जानकारी के अनुसार 13413 अप बालूर मठ-भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय मध्य रात्रि 12:42 बजे से करीब 4 घंटे 30 मिनट विलंब से चलकर सुबह 5:15 बजे जमालपुर पहुंची. इससे पहले नई दिल्ली से गुवाहाटी जाने वाली 05672 डाउन स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन भी जमालपुर पहुंचने के निर्धारित समय संध्या 18:30 बजे से करीब 4 घंटे 30 मिनट लेट चलकर रात्रि 22:55 बजे पहुंची. 03616 डाउन गया-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन भी करीब 1 घंटे विलंब से पहुंची. जबकि 18603 डाउन रांची-गोड्डा एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय मध्य रात्रि 1:25 बजे से करीब ढाई घंटे विलंब से चलकर सुबह 4:00 बजे जमालपुर आयी. इसके अतिरिक्त आनंद विहार से मालदा टाउन तक जाने वाली 13430 डाउन आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय संध्या 17:28 से करीब 7 घंटे विलंब से चलकर मध्य रात्रि करीब 12:00 बजे जमालपुर पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version