व्यवसायी पुत्र भावेश को छिनतई के दौरान दोस्तों ने मारी थी गोली, एक गिरफ्तार

नशा करने के लिए चुरंबा में जमा हुए थे सभी दोस्त, भावेश के चेन पर पड़ी थी दोस्तों की नजर

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 6:36 PM

खुलासा — नशा करने के लिए चुरंबा में जमा हुए थे सभी दोस्त, भावेश के चेन पर पड़ी थी दोस्तों की नजर – सन्नी ने मारी थी गोली, मो. बाबर ने बचाने का किया था प्रयास

मुंगेर . शहर के बड़ी बाजार निवासी व्यवसायी नंद किशोर पाहुजा के पुत्र भावेश उर्फ संतोष पहुजा गोलीकांड का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए मो शहजादा को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से घायल का मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया. हालांकि अब तक वह हथियार बरामद नहीं हुआ, जिससे भावेश को गोली मारी गयी थी. इस मामले में हिरासत में लिये गये मो. बाबर की संलिप्ता नहीं मिलने के कारण पुलिस ने उसे छोड़ दिया. जबकि गोली मारने वाला सन्नी नामक युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

छिनतई के दौरान भावेश को दोस्तों ने ही मारी थी गोली

एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि भावेश शराब व ड्रग्स का आदी है और उसकी संगत गलत लोगों के साथ था. घायल भावेश को जब होश आया तो पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया. जिसमें उसने बताया कि वह घटना के दिन अपने दोस्त वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के चुरंबा निवासी मो. बाबर के घर गया. 21 मई की रात बाबर के घर के पास ही एक खंडरनुमा घर में दोनों ने शराब व ड्रग्स का सेवन किया. 22 मई की सुबह लगभग 3 बजे वहां पर चुरंबा निवासी बाबर का पड़ोसी शहजादा, पूरबसराय निवासी सन्नी एवं एक अन्य युवक पहुंचा. सभी ने शराब व ड्रग्स का सेवन किया. इसी बीच दोस्तों की नजर भावेश के गले में सोने के चेन पर पड़ी. जिससे शहजाद और सन्नी व एक अन्य ने छीनने का प्रयास किया. भावेश ने बताया जब उसने विरोध किया तो सन्नी ने उसे गोली मार दी. एसपी ने बताया कि उसके बाद उनलोगों ने उसका मोबाइल व अन्य सामान छीन कर फरार हो गया.

घटना के बाद फंसने के डर से भाग गया था बाबर

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से फरार चल रहे मो. बाबर को पुलिस ने हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने भी बताया कि सभी लोग उस दिन नशा करने के लिए एकत्रित हुआ था. इसी दौरान शहजादा से भावेश का विवाद हुआ. छिनतई का विरोध करने पर भावेश को उनलोगों ने गोली मार दी और उसको मोबाइल व अन्य सामान लूट कर फरार हो गया. उनलोगों के जाने के बाद उसने अपनी मां और भाई को बुलाया और भावेश को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उसने बताया कि भावेश के परिजन भावेश के साथ मुझे देखा था और कहा था कि तुम भावेश को ड्रग्स देता है. मुझे लगा कि भावेश के परिजन उसे ही न फंसा दे, इसके कारण वह भाग गया था.

शहजादा गिरफ्तार, सन्नी को खोज रही पुलिस

एसपी ने बताया कि भावेश और बाबर के बयान के बाद पुलिस ने चुरंबा से मो. शहजादा को गिरफ्तार किया. जिसके पास से पुलिस ने घायल भावेश का मोबाइल भी बरामद किया है. गिरफ्तार शहजादा ने बताया कि उसका भावेश के साथ नशा करने के दौरान विवाद हुआ था. लेकिन भावेश को सन्नी ने गोली मारी थी. जिसके बाद पुलिस सन्नी व एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि घायल ने मो. बाबर का नाम नहीं लिया है. जबकि बाबर को बचाने वाला बताया. जिसके कारण कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर बाबर को छोड़ दिया गया है्. अब तक घटना में प्रयुक्त हथियार और लूटा गया सोने का चेन नहीं मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version