कॉलेजों में नामांकित विद्यार्थियों की संख्या के अनुरूप बनाना होगा 2 से 4 मतदान केंद्र प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव का शंखनाद हो चुका है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन 8 अगस्त को छात्र संघ चुनाव संपन्न कराने की तैयारियों में भी जुट गया है. चुनाव को लेकर जहां विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही गाइडलाइन सहित अन्य संबंधित अधिसूचनाएं जारी की जायेगी. वहीं चुनाव के दौरान एमयू के लिये कॉलेजों में मतदान केंद्र बनाना सबसे बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि छात्रों की संख्या के अनुसार विश्वविद्यालय को प्रत्येक कॉलेज में दो से चार मतदान केंद्र बनाना होगा, जबकि इन मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण चुनाव कराना बड़ी जिम्मेदारी होगी. बता दें कि एमयू के अबतक के 6 साल के इतिहास में पहली बार विद्यार्थी 8 जुलाई को छात्र संघ चुनाव के तहत मतदान करेंगे. इसमें कॉलेजों में नामांकित विद्यार्थी अपने कॉलेज छात्र संघ के लिये अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित प्रत्येक एक हजार विद्यार्थियों पर एक कॉलेज प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे. इसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा 30 जुलाई से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. जबकि 1 अगस्त को नामांकन की स्क्रूटनी के बाद 2 अगस्त को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गयी है. जिसके बाद 8 अगस्त को एमयू के 6 साल के कार्यकाल में पहली बार छात्र संघ चुनाव को लेकर वोट डाले जायेंगे, जबकि मतदान के बाद 10 अगस्त को विश्वविद्यालय द्वारा छात्र संघ चुनाव का परिणाम जारी किया जायेगा. हालांकि, छात्र संघ चुनाव को लेकर मतदान में एमयू के अंतिम सत्रों के विद्यार्थी सहित पीएचडी के विद्यार्थी शामिल नहीं होंगे.
मतदान केंद्र बनाना होगी बड़ी चुनौती
बता दें कि इस साल एमयू के छात्र संघ चुनाव में सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2, सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 सहित सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 के नये विद्यार्थी मतदान करेंगे. वहीं सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 के विद्यार्थी भी छात्र संघ चुनाव में मतदान करेंगे. ऐसे में एमयू के लगभग सभी अंगीभूत कॉलेजों में केवल एक सत्र में 2 हजार से अधिक विद्यार्थी नामांकित है. जबकि पीजी के सत्र में भी करीब 2 हजार विद्यार्थी है. इसके लिये एमयू को प्रत्येक कॉलेज में 2 से 4 मतदान केंद्र बनाना होगा. वहीं इन मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण चुनाव कराना भी बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि एमयू और उसके कॉलेज अपने स्थापना काल से ही शिक्षकों व कर्मियों की कमी से जूझ रहे हैं.
कहते हैं डीएसडब्लू
एमयू के डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि छात्र संघ चुनाव को लेकर तैयारी की जा रही है. निर्धारित अवधि में शांतिपूर्ण चुनाव विश्वविद्यालय द्वारा संपन्न करा लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है