बिहार बंद मुंगेर में रहा बेअसर, जाप कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

मुंगेर. 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने व विद्यार्थियों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में जाप सुप्रीमो सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार बंद मुंगेर में पूरी तरह से बेअसर रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 6:19 PM

जाप कार्यकर्ताओं ने बाजार में रैली निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, प्रतिनिधि, मुंगेर. 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने व विद्यार्थियों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में जाप सुप्रीमो सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार बंद मुंगेर में पूरी तरह से बेअसर रहा. हालांकि, कार्यकर्ताओं ने जहां रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, वहीं बाजार की सड़कों पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. जाप जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार उर्फ पप्पी यादव के नेतृत्व में रविवार को जाप के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. कार्यकर्ता बेकापुर जुबली बेल से रैली की शुरूआत की, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर दीनदयाल चौक, बाटा चौक, होते हुए राजीव गांधी चौक पहुंचे. जहां पर कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री व बिहार सरकार के विरोध में नारे लगाये. कार्यकर्ताओं ने शहर भ्रमण के दौरान दुकानदारों से दुकान बंद करने की अपील करते दिखते. प्रदर्शन में जाप के प्रदेश महासचिव महेश यादव, फैसल अहमद रूमी, कर्मवीर भारती, छात्र अध्यक्ष राहुल कुमार, युवा अध्यक्ष विपिन यादव, प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार, उपाध्यक्ष किशोरी साह, मिथिलेश यादव सहित अन्य कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version