भाजपा नेता सहित 11 लोग कोरोना पॉजिटिव, संक्रमण चेन बनने की संभावना बढ़ी…
मुंगेर: जिले में सोमवार को भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सहित 11 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. संक्रमित मरीजों में 6 मरीज मुंगेर के शहरी क्षेत्र जबकि 5 मरीज जिले के अन्य प्रखंडों के निवासी हैं. मुंगेर के शहरी क्षेत्र में सोमवार को मिले छह मरीजों में भाजपा नेता, इंडोर स्टेडियम में इवीएम जांच का कार्य कर रहे एक कर्मी तथा स्वास्थ्य विभाग की एक एएनएम और उसका छोटा बेटा कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसका पति और बड़ा पुत्र पहले की कोरोना संक्रमित हो चुका था.
मुंगेर: जिले में सोमवार को भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सहित 11 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. संक्रमित मरीजों में 6 मरीज मुंगेर के शहरी क्षेत्र जबकि 5 मरीज जिले के अन्य प्रखंडों के निवासी हैं. मुंगेर के शहरी क्षेत्र में सोमवार को मिले छह मरीजों में भाजपा नेता, इंडोर स्टेडियम में इवीएम जांच का कार्य कर रहे एक कर्मी तथा स्वास्थ्य विभाग की एक एएनएम और उसका छोटा बेटा कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसका पति और बड़ा पुत्र पहले की कोरोना संक्रमित हो चुका था.
Also Read: नेपाल ने भारत को दी तटबंध तोड़ने की धमकी, बिहार में बाढ़ का बढ़ा खतरा, हो सकता है भारी नुकसान…
अबतक भाजपा के दो नेता कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं
वहीं जिले में अबतक भाजपा के दो नेता कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जबकि कई अन्य के भी कोरोना पॉजिटिव होने की संभावना बन गयी है. अब शहर में संक्रमण चेन बनने की संभावना भी बढ़ गयी है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की एक एएनएम और उसके पति व दो पुत्र के कोरोना पॉजिटिव होने से भी जिले में संक्रमण का चेन आरंभ हो गया है. संक्रमण के बढ़ते खतरे के बावजूद लोग कोरोना के प्रति लापरवाह दिख रहे हैं. लोग मास्क का प्रयोग करने से कतराते हैं.