Bihar Crime: मुंगेर में युवक का शव बरामद, पीट-पीट कर मारने का आरोप

Bihar Crime: पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में कर रही है. अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

By Ashish Jha | September 29, 2024 11:42 AM
an image

Bihar Crime: मुंगेर. मुंगेर में आपसी विवाद के दौरान एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. रविवार की सुबह में युवक का शव बरामद हुआ है. शव बरामद होने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में कर रही है. अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

शव की पहचान होने पर गांव में मचा कोहराम

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कसिमबाजार थाना क्षेत्र के हेरूदियार कुर्मी टोला के पास गांव के लोगों ने रविवार की सुबी एक युवक का शव देखा. लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी. शव मिलने की जानकारी होते ही सारे इलाके में सनसनी फ़ैल गई. युवक के शरीर पर कई चोट के निशान थे. लोगों की भीड़ जमा होने के बाद जब शव का शिनाख्त हुआ तो पता चला की मृत युवक हेरू दियारा निवासी होम गार्ड अंबिका युवक का 22 वर्षीय बेटा सम्राट कुमार उर्फ राजा है. शव की पहचान होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

Also Read: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो सकता है यह काम

गांव के लोगों पर ही हत्या का आरोप

मृतक के पिता ने बताया कि दो दिन पूर्व पास के ही दूमांठा पुल को जब नगर निगम द्वारा साफ किया जा रहा था, तभी गांव के दिलीप यादव, पिता स्वर्गीय सहदेव यादव के साथ उसके पुत्र सम्राट यादव का काफी विवाद हुआ था. इसमें दिलीप यादव ने सम्राट को जान से मारने की धमकी भी दी थी. कासिम बाजार थानाध्यक्ष रुबिका कच्छप ने बताया कि युवक की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच चल रही है.

Exit mobile version