29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime News: मुंगेर में छह मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन, दंपती पहुंचाते थे हथियार

Bihar Crime News एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि अवैध हथियार के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान बंगाली टोला निवासी अरविंद मंडल व उसकी पत्नी प्रीति कुमारी को 9 पिस्टल व 9 मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया गया

Bihar Crime News मुंगेर पुलिस ने मुफस्सिल, बरियारपुर व नयारामनगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर अवैध हथियार निर्माण व तस्करी के खिलाफ अभियान में जहां छह मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया है. वहीं 10 निर्मित पिस्टल, 2 अर्धनिर्मित पिस्टल, 18 मैगजीन समेत भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार, हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया है. वहीं एक महिला समेत 11 कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है.


एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि अवैध हथियार के खिलाफ मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड डीह गांव में छापेमारी कर बरियारपुर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला निवासी अरविंद मंडल व उसकी पत्नी प्रीति कुमारी को 9 पिस्टल व 9 मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बरियारपुर थाना क्षेत्र के काजीचक में छापेमारी कर पियूष कुमार और उसके पिता चंद्र किशोर यादव को गिरफ्तार किया. उसके घर से बैरल व 2 अर्धनिर्मित पिस्टल समेत हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया.

इन लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने नयारामनगर थाना क्षेत्र के ऋषिकुंड पहाड़ पर छापेमारी कर छह मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया, जहां से पुलिस ने 6 बेस मशीन समेत भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार व हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये. पुलिस ने मौके पर से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो बाबर अहमद, मो औरंगजेब, मो रिजवान, मो शकील, मो बाबर, मो सिब्लू, बरियारपुर थाना क्षेत्र के गांधीपुर निवासी सुमित कुमार को गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि इस मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस इस मामले में फरार चल रहे दो मुख्य तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

पति-पत्नी करते थे हथियार कोरियर का काम, तो बाप-बेटा रखता था कच्चा माल

पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद मुंगेर में न तो हथियार निर्माण का काम रुका है और न ही हथियारों की तस्करी पर ही रोक लग पा रही है. पुलिस की कार्रवाई को ठेंगा दिखाते हुए आज भी मौत के सामान का निर्माण व तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है. इसका खुलासा मंगलवार की सुबह से शुरू हुई 18 घंटे की कार्रवाई में हुआ है. इसमें पुलिस ने भारी मात्रा में निर्मित व अद्ध-निर्मित आर्म्स के साथ छह मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया. इसके साथ ही संलिप्त कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि जो पकड़े गये वे तो सिर्फ प्यादे हैं, जबकि मुख्य डीलर तो अवैध हथियारों की मंडी के रूप में प्रसिद्ध मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो तनवीर व मो जुल्फीकार है. दोनों ने हथियार निर्माण से लेकर डिलिवरी तक के लिए प्यादे का कमीशन तय कर रखा है.

दंपती पहुंचाते थे हथियार

मुफस्सिल थाना पुलिस ने मंगलवार को सीताकुंड डीह गांव में छापेमारी कर बरियारपुर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला निवासी अरविंद मंडल व उसकी पत्नी प्रीति कुमारी को पकड़ा. जो पुलिस को देख कर मोटरसाइकिल घूमा कर भागने का प्रयास कर रहा था. जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से पुलिस ने 9 पिस्टल एवं 18 मैगजीन बरामद किया. इसमें 9 मैगजीन पिस्टल में लगा हुआ था. एसपी ने बताया कि पति-पत्नी हथियार कुरियर का काम करते थे. वे बरियारपुर के काजीचक व ऋषिकुंड से हथियार को रिसीव कर निर्धारित स्थानों पर पहुंचाते थे, जिसके लिए कमीशन तय था. अरविंद पुलिस को झांसा देने के लिए पत्नी के साथ इस धंधे को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल व मोबाइल को जब्त कर लिया है.

पिता-पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार पति-पत्नी से पूछताछ के बाद पुलिस ने बरियारपुर थाना क्षेत्र के काजीचक गांव में छापेमारी की. जहां से पुलिस ने पिता चंद्रकिशोर यादव एवं पुत्र पियूष कुमार को गिरफ्तार किया. जो हथियारों की आपूर्ति के साथ ही कच्चे माल की आपूर्ति करता था. एसपी ने बताया कि उसके घर से पुलिस ने दो बैरल, दो अर्धनिर्मित पिस्टल, बट लॉक, स्प्रिंग, ट्रिगर सहित अन्य सामग्री की बरामदगी की.

ऋषिकुंड पहाड़ी जंगल में छापेमारी, मिली सफलता

गिरफ्तार पति-पत्नी और पिता-पुत्र की निशानदेही पर मुंगेर पुलिस टीम ने नयारामनगर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ऋषिकुंड पहाड़ी जंगल में छापेमारी की. जहां पर छह मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया गया. जहां से निर्मित, अर्धनिर्मित हथियार के साथ ही भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने का उपकरण बरामद हुआ. एसपी ने बताया कि मौके पर सात कारीगरों को गिरफ्तार किया गया है, जिसने स्वीकार किया कि यहां समय-समय पर उन लोगों को हथियार बनाने के लिए कमीशन पर लाया जाता है. दो माह से यहां पर वे हथियारों का निर्माण कर रहे हैं.

घरों पर छापेमारी में नही मिले तनवरीर व जुल्फिकार

एसपी ने बताया कि बरामद हथियार और मैगजीन मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो तनवीर उर्फ मंडल व मो जुल्फिकार का था. इनके द्वारा ही ऋषिकुंड में मिनीगन फैक्टरी का संचालन कराया जाता है. कारीगरों को कच्चा माल एवं मशीनरी उपलब्ध करवा कर वह अपने लिए हथियार बनवाता था. उसने जहां कारीगरों के लिए हथियार निर्माण को लेकर कमीशन तय कर रखा था. वहीं हथियारों की तस्करी कर निर्धारित स्थानों पर पहुंचाने के लिए कई लोगों को हथियार कुरियर के रूप में कमीशन पर रखा था. पुलिस ने उन दोनों के घरों पर भी छापेमारी की. लेकिन दोनों फरार मिले.

इनकी हुई गिरफ्तारी

क्रमबद्ध तरीके से की गयी छापेमारी में पुलिस ने कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें बरियारपुर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला निवासी अरविंद मंडल व उसकी पत्नी प्रीति कुमारी, काजीचक निवासी चंद्रकिशोर यादव व उसका पुत्र पियूष कुमार, गांधीपुर निवासी सुमित कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह निवासी मो बाबर वन, मो बाबर टू, मो औरंगजेब, मो रिजवान, मो शकील अहमद एवं मो शिब्लू शामिल है.

इन सामानों की हुई बरामदगी

पुलिस ने छापेमारी के दौरान 10 निर्मित पिस्टल, 2 अर्धनिर्मित पिस्ट, 18 निर्मित मैगजीन, 2 अर्धनिर्मित मैगजीन बरामद किया. जबकि 6 बेस मशीन, 1 ड्रील मशीन, 3 अर्धनिर्मित पिस्टल बॉडी, 39 हेक्सा ब्लेड, 1 मैगजीन फर्मा, 4 ट्रिगर, 4 बैरल सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने में प्रयुक्त संसाधनों की बरामदगी की गयी. साथ ही एक मोटर साइकिल, 4 मोबाइल जब्त किया है.

गिरफ्तार चार तस्करों पर पहले से दर्ज हैं मामले

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार हथियार कारोबारियों में कईयों पर पहले से विभिन्न थानों में मामला दर्ज है. गिरफ्तार मो बाबर वन , मो रिजवान, मो शकिल व पियूष पर मुफस्सिल, नयारामनगर एवं बरियारपुर में मामला दर्ज है. जबकि मो बाबर वन पर खगड़िया जिला में भी मामला दर्ज है. छापेमारी दल में एसडीपीओ सदर राजेश कुमार, मुफस्सिल, बरियारपुर, नयारामनगर थानाध्यक्ष, डीआईयू की टीम व पुलिस बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें