Bihar Crime: मुंगेर में 10 पिस्टल और 20 मैगजीन के साथ ऑटो चालक गिरफ्तार, तीन फरार
Bihar Crime: बिहार के मुंगेर में एक ऑटो चालक गिरफ्तार हुआ है जो हथियारों की तस्करी करता था. मुंगेर पुलिस ने चालक के पास से 10 पिस्टल और 20 मैगजीन बरामद किया है.
Bihar Crime: बिहार के मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ-80 पर फरदा पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की देर शाम मुंगेर पुलिस ने इ-रिक्शा से 10 पिस्टल और 20 मैगजीन बरामद किया है. चालक को जहां गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, ऑटो से कूद कर तीन अन्य तस्कर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार तस्कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव का रहने वाला है. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सफियासराय थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि एक ई-रिक्शा से भारी मात्रा में हथियार की खेप तस्करी कर सिंघिया की ओर से लायी जा रही है.
पुलिस को देख भागे तीन तस्कर
पुलिस ने फरदा पेट्रोप पंप के नजदीक गहन वाहन जांच शुरू की. जांच स्थल से 100 मीटर पहले ही एक ऑटो से कुछ लोग उतर कर भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इसकी पहचान मिर्जापुर बरदह गांव के महफूज आलम के रूप में हुई है. तीन लोग पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. पुलिस ने जब ऑटो की तलाशी ली तो 10 पिस्टल, 20 मैजीन की बरामदगी की गयी.
पुलिस ने महफूज को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल व ऑटो को जब्त कर लिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर ऑटो चालक की आड़ में हथियार की तस्करी करता था. उसने फरार तस्करों के नाम भी बताये. इस मामले में सफियासराय थाने में मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
पुलिस ने क्या बताया
पुलिस ने बताया कि महफूज आलम ऑटो से फरदा पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था. जहां पर कुछ लोगों ने ऑटो पर बोरा रखा. जिसमें हथियार था. पुलिस के मुताबिक फरदा के आस-पास दियारा में हथियार बना कर वहां पर सप्लाई दी गयी थी. जिसके बाद उसे मिर्जापुर बरदह ले जाता. जहां से हथियारों की डिलिंग होती.
इसे भी पढ़ें: Patna के 575 स्कूलों को मिलेगा पीएम श्री का दर्जा, जानें अन्य स्कूलों से कैसा होगा अलग