Bihar Crime: मुंगेर में छात्र की गोली मारकर हत्या, कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस

Bihar Crime News शंकरपुर निवासी नौवीं कक्षा का छात्र चंदन बुधवार की शाम लगभग 8 बजे दो दोस्तों के साथ घूमने के लिए घर से निकला था़.

By RajeshKumar Ojha | March 15, 2024 7:37 AM

Bihar Crime बिहार के मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर आईटीसी क्वार्टर के पीछे बगीचा में बुधवार की रात अपराधियों ने एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी़. मृतक शंकरपुर गांव निवासी संजय यादव का 15 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार है. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एसपी शैलेंद्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. इधर चंदन की मौत से परिजनों में कोहराम है. बताया जाता है कि शंकरपुर निवासी नौवीं कक्षा का छात्र चंदन बुधवार की शाम लगभग 8 बजे दो दोस्तों के साथ घूमने के लिए घर से निकला था़.

लेकिन वह वापस नहीं लौटा. परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन जब चंदन का कोई अता-पता नहीं चला तो वे लोग परेशान हो गये़. इधर गुरुवार की सुबह शंकरपुर आईटीसी क्वार्टर के पीछे बगीचा में जब स्थानीय लोगों ने शव को देखा तो सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गयी. इसके बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी़. स्थानीय लोगों ने शव की पहचान चंदन के रूप में की. जानकारी मिलते ही चंदन के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे.

हत्या के बाद से दोनों अंडरग्राउंड, पुलिस कर रही तलाश
दोस्तों के साथ बुधवार की रात घर से घूमने निकले चंदन का शव शंकरपुर आईटीसी क्वार्टर के पीछे आम के बगीचा में गुरुवार की सुबह मिला. चंदन की हत्या अपराधियों ने सीने में गोली मर कर दी थी़. घटना की सूचना पर जहां परिजनों में कोहराम मच गया़. वहीं मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व मामले की छानबीन में जुट गयी़. इस बीच पुलिस ने उन दो दोस्तों की खोजबीन की, जिसके साथ चंदन घूमने गया था तो दोनों घर में नहीं मिले. इस मामले में मृतक के पिता संजय यादव के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है़.

मृतक के पिता संजय यादव व भाई छोटू ने बताया कि बुधवार की रात चंदन अपने दो दोस्तों के साथ घर से टहलने के लिए निकला था़. रात 9 बजे छोटू उसे बुलाने गया तो चंदन दुर्गा स्थान मंदिर में अपने दोस्त धंनजय और शुभम के साथ बैठा था़. चंदन ने अपने भाई को कहा कि वह आधे घंटे में घर आ रहा है. लेकिन वह रात भर घर नहीं आया. गुरुवार की सुबह हल्ला हुआ कि उसके घर से आधा किलोमीटर दूर आईटीसी क्वार्टर के पीछे शंकरपुर आम बगीचा में एक शव पड़ा है़. परिजन वहां पहुंचे तो उसके उसकी शिनाख्त चंदन के रूप में की़. सूचना पर पुलिस भी पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. पिता व भाई ने जिन दो दोस्तों के बारे में बताया था. जब पुलिस उसे ढुढ़ने के लिए उसके घर गयी तो दोनों लापता मिले. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

इधर मुफस्सिल के थानाध्यक्ष सह एएसपी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे. शव के परीक्षण में पाया गया कि अपराधियों ने उसके बाईं ओर सीने में गोली मार कर उसकी हत्या कर दी है. घटना का कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है़. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़. थानाध्यक्ष सह एएसपी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि नौवीं कक्षा का छात्र चंदन का शव बगीचा से बरामद किया गया है़. जिसकी गोली मारकर उसकी हत्या की गयी है. घटना का कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है़. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक चंदन मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी संजय यादव का बड़ा पुत्र है, जो गांव के ही रामलखन सिंह उच्च विद्यालय के वर्ग नवम का छात्र है. इसी बार उसने नवम की परीक्षा दी थी. मृतक के पिता संजय यादव पेशा से चापाकल मिस्त्री है़. उसे दो पुत्र और एक पुत्री है़. जिसमें चंदन सबसे बड़ा था़. चंदन के मां की 10 साल पहले ही मृत्यु हो गयी थी. वहीं चंदन की मौत के बाद पिता, भाई व बहन का रो-रो कर बुरा हला था़.

हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह एएसपी शैलेंद्र कुमार, एसडीपीओ सदर राजेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे़. साथ ही डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची. जिसने घंटों तहकीकात की. जबकि एफएसएल की टीम पहुंची और घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित कर अपने साथ ले गयी है़. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

चंदन की मौत के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म
चंदन की मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है़. परिजन जहां किसी से उसकी दुश्मनी होने से इंकार कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसे प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देख रहे हैं. एक पुलिस अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि मृतक ने पहले दोस्तों संग पार्टी की़. इसी दौरान उसका विवाद हुआ और उसी क्रम में किसी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि चंदन की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गयी, जिसका शव शंकरपुर आईटीसी क्वार्टर के समीप आम बगीचा से बरामद किया गया है. इस मामले में मृतक के पिता के बयान पर मुफस्सिल थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. शीघ्र ही इस मामले का उद्भेदन करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version