बिहार एकलव्य ने झारखंड को 5-0 से किया पराजित
झारखंड टीम के खिलाड़ी गोल नहीं कर पााये. इस तरह बिहार की टीम 5-0 से मैच जीत लिया.
मुंगेर सदर प्रखंड के बाल्मीकि मैदान शीतलपुर में ऑल इंडिया रविंद्र प्रसाद सिंह मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता दूसरा मैच सोमवार को खेला गया. जिसमें बिहार एकलव्य ने एकतरफा मुकाबले में झारखंड को 5-0 से पराजित कर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. खेल प्रारंभ होते ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया वैसे-वैसे बिहार एकलव्य टीम के खिलाड़ी गोल करते गये. जिसके कारण झारखंड की टीम पूरी तरह से दबाव में आ गयी. बिहार की तरह से अकेले सूरज कुमार ने तीन गोल किया. जबकि अजीत कुमार एवं मणि कुमार ने एक-एक गोल किया. लेकन झारखंड के खिलाड़ी पूरे खेल में बेवस और लाचार दिखी. यहीं कारण है कि झारखंड टीम के खिलाड़ी गोल नहीं कर पााये. इस तरह बिहार की टीम 5-0 से मैच जीत लिया. बेहतरीन खेल के लिए सूरज कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. निर्णाय मंडली में संतोष कुमार, मनीष कुमार, राहुल कुमार और अजय कुमार शामिल थे. उद्घाेषक की भूमिक आमिरूल इस्लाम निभा रहे थे. अतिथि के तौर पर एसबीआई रिजिनल ऑफिस मुंगेर के मनोज कुमार, अजय कुमार सिंह, एसबीआई बरदह ब्रांच की मैनेजर रूपाली राज मौजूद थे. टूर्नामेंट के संयोजक भवेश कुमार बंटी ने बताया कि पहला सेमीफाइनल मुकाबला मेजबान मुंगेर और बरौनी के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है