Bihar: मुंगेर में आग ने मचाया तांडव, 40 से अधिक घर जलकर हुए राख

Bihar: मुंगेर जिले के करारी टोला में सोमवार की सुबह लगी आग में कम से कम 40 घर जल गये. इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

By Ashish Jha | May 6, 2024 11:08 AM

Bihar: मुंगेर. बिहार के बिहार जिले में अगलगी की बड़ी घटना हुई है. सोमवार की सुबह आग ने यहां जमकर तांडव मचाया. अगलगी की घटना में 40 से अधिक घर जल गये. भारी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया, हालांकि तबतक लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई थी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करारी टोला तौफिर गांव की है. इस अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

देखते देखते फैल गयी आग

जानकारी के अनुसार, राख के ढेर से एक चिंगारी निकल कर सुबोध यादव के घर में पहुंच गई और जब तक लोगों ने उसे बुझाने का प्रयास किया, तब तक आग ने एक के बाद एक 40 से अधिक घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की चपेट में आने से सुबोध यादव, रविन यादव सहित 40 से अधिक लोगों के घर जलकर राख हो गए. घर में रखे अनाज और अन्य सामान जलकर खाक हो गए. पूरे गांव में इस घटना को लेकर घंटों अफरा-तफरी मची रही.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

किसी घर में कुछ नहीं बचा

बताया जाता है कि एक हजार से अधिक बोरा अनाज इस अगलगी की भेंट चढ़ गया है. इन घरों में एक भी समान नहीं बचा. अगलगी में लगभग 50 लाख से अधिक के संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि गनीमत की बात रही कि इसमें किसी की जान नहीं गई. अग्नि पीड़ितों ने सरकार और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम क्षति का आकलन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version