Bihar Flood: बाढ़ के पानी में मस्ती पड़ रही भारी, दो अलग हादसों में तीन लड़कों की डूबने से मौत

Bihar Flood: मुंगेर में पानी में मस्ती के दौरान दो अलग-अलग जगहों पर तीन मौज मस्ती कर रहे तीन युवक डूब गए. गोताखोरों द्वारा शव को तलाश किया जा रहा है, लेकिन अबतक सफलता नहीं मिली है.

By Ashish Jha | September 24, 2024 1:46 PM

Bihar Flood: मुंगेर. उफनती गंगा में बच्चों और युवाओं की ओर से की जा रही मौज मस्ती उनके लिए जानलेवा बन रही है. पानी में मस्ती के दौरान दो अलग-अलग जगहों पर तीन मौज मस्ती कर रहे तीन युवक डूब गए. गोताखोरों द्वारा शव को तलाश किया जा रहा है, लेकिन अबतक सफलता नहीं मिली है. पहली घटना बरियारपुर प्रखंड के बरियारपुर खड़गपुर मार्ग में साधु बाबा थान के समीप हुई है, जबकि दूसरी घटना काशीम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सोझी घाट की है

दोनों 10वीं कक्षा के छात्र थे

बरियारपुर प्रखंड के बरियारपुर खड़गपुर मार्ग में साधु बाबा थान के समीप दो छात्र का बाढ़ पानी में डूबने से मौत हो गई. मृतकों के पहचान असरगंज माल खानपुर निवासी बब्लू पासवान के 14 वर्षीय बेटा चाहत कुमार और लोहचि नाकी निवासी बालेश्वर पासवान के 14 साल के बेटे मुकुंद कुमार के रूप में हुई है. दोनों मैट्रिक के छात्र थे.

Also Read: Zoo in Bihar: बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

नहाने के दौरान गंगा में बह गये

दूसरी घटना मुंगेर के काशीम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सोझी घाट की है, जहां दो दोस्त गंगा स्नान कर रहे थे. एक दोस्त किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल गया, लेकिन दूसरा तेज धार में बह गया. खोजबीन कराई गई, लेकिन युवक का कही पता नहीं चला. युवक अपने दोस्त के परिवार के साथ बेगूसराय से मुंगेर पूजा पाठ करने आए थे. जहां स्नान करने के दौरान ही यह हादसा हो गया.

Next Article

Exit mobile version