Bihar Flood News: मुंगेर-लखीसराय. मुंगेर में गंगा खतरे के निशान 39.33 से 12 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. दियारा क्षेत्र से लेकर करारी और मुंगेर शहरी क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घुस गया है. मुंगेर सदर व बरियारपुर प्रखंड पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में हैं. वहीं दूसरी जमालपुर, असरगंज, खड़गपुर के कई इलाकों में बाढ़ का पानी फैल गया है. सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल डूब गयी है. दर्जनों गांव इसकी चपेट में हैं. गांव से एक बड़ी आबादी पलायन कर रही है. वहीं कई गांवों का संपर्क भंग हो गया और विद्यालयों व स्वास्थ्य केंद्रों में पानी घुस आया है. जिला प्रशासन ने 51 विद्यालयों को बंद कर दिया है. विद्युत पावर सब स्टेशन बरियारपुर में 3 फीट से ज्यादा बाढ़ पानी प्रवेश कर चुका है. इस कारण इस सब स्टेशन से विद्युत बंद हो गया है.
लखीसराय जिला मुख्यालय से संपर्क भंग
वहीं लखीसराय जिले के बड़हिया गंगा तट के किनारे सिकंदरपुर, खुशहाल टोला, बोधी टोला स्थित घरों में गंगा का पानी प्रवेश कर चुका है. टालक्षेत्र के गांव की सभी सड़कें बाढ़ के पानी में डूब चुकी हैं. गंगा का पानी नगर के निचले इलाके वार्ड नंबर 5, 6, 7, 14, 15, 16, 20 आदि में पूरी तरह फैल गया है. पिपरिया प्रखंड पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आ गया है. डीह पिपरिया, बसौना, तिरासी, पिपरिया दियारा, राहटपुर, रामनगर एवं बरहबसवा का लखीसराय जिला मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है.
Also Read: Bihar News: आवास मद की दो करोड़ राशि लौटने पर रार, मेयर ने खोला निगम प्रशासन के खिलाफ मोर्चा
सड़क पर करीब दो फीट ऊपर बह रहा पानी
पिपरिया थाना के समीप सड़क पर करीब दो फीट पानी ऊपर बह रहा है. सूर्यगढ़ा प्रखंड मुख्यालय से बेगूसराय जिले के शाम्हो प्रखंड का संपर्क भंग हो गया है. सूर्यगढ़ा-शाम्हो मुख्य मार्ग पर सड़क पर लगभग पांच फीट ऊपर पानी बह रहा है. पिपरिया प्रखंड के वलीपुर पंचायत अंतर्गत छोटकी गंगा के पास बाढ़ के पानी में डूबने से 60 वर्षीय पशुपालक अनिल सिंह की मौत हो गयी. गुरुवार की शाम साढ़े चार बजे स्थानीय लोगों के काफी मशक्कत के बाद पानी से उनके शव को निकाला गया. मृतक वलीपुर गांव के स्व. यदुनंदन सिंह उर्फ यद्दू सिंह के पुत्र थे.