Bihar Land News: मुंगेर में जमीन खरीदने के लिए गरीब परिवारों को सरकार देगी रुपये, जानें खास बातें

Bihar Land News: मुंगेर में जमीन खरीदने के लिए गरीब परिवारों को सरकार रुपये देगी. फिलहाल जिले के 74 लोगों को इस योजना का लाभ दिया गया है.

By Radheshyam Kushwaha | November 21, 2024 9:24 PM

Bihar Land News: बिहार के मुंगेर जिले के प्रत्येक भूमिहीन परिवारों को तीन डिसमिल भूमि खरीदने के लिए सरकार रुपये देगी. अभियान बसेरा-2 के तहत गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में भूमिहीन परिवारों को गृहस्थल पर्चा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस पहल का मुख्य उद्देश्य उन वंचित परिवारों को भूमि का अधिकार प्रदान करना है, जो वर्षों से स्थायी आवास के अभाव में अस्थिर जीवन व्यतीत कर रहे हैं. कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, स्थानीय विधायक राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता मुंगेर मनोज कुमार, तारापुर एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.

जमीन खरीदने के लिए सरकार देगी रुपये

मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम गरीब और भूमिहीन परिवारों के जीवन में स्थायित्व, सुरक्षा और सम्मान की भावना को मजबूत करेगा. उन्होंने इसे सामाजिक समरसता और प्रशासनिक उत्तरदायित्व का आदर्श उदाहरण बताया. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री गृहस्थल क्रय सहायता योजना-2024 के बारे में जानकारी दी और कहा कि सरकार इस योजना के तहत राजस्व और भूमि सुधार विभाग प्रत्येक भूमिहीन परिवार को तीन डिसमिल भूमि की खरीद के लिए एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा.

Also Read: Bihar News: बॉर्डर पर नशे की हालत में मिली किशोरी के घर से हुई अस्मत लुटने की शुरुआत, फिर… जानें दर्दनाक कहानी

74 लाभुकों को मिला गृहस्थल पर्चा

जिलाधिकारी ने संग्रामपुर के सीओ निशीथ नंदन को बिहार में संग्रामपुर अंचल को 7वां स्थान पर लाने के लिए बधाई दी. विधायक ने कहा कि सरकार गरीबों के हित के लिए काम कर रही है. लाभुकों को जो भूमि दी गई है उस पर आगे चलकर अन्य योजनाओं के तहत उस जमीन पर आवास और शौचालय का भी निर्माण होगा. कार्यक्रम में कुल 74 भूमिहीन परिवारों को गृहस्थल पर्चा वितरित किया गया. जिसमें संग्रामपुर अंचल से 51, तारापुर अंचल से 10 और असरगंज अंचल से 13 लाभुक शामिल हैं. मौके पर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version