Bihar Lightning: बिहार में वज्रपात ने मचाया कोहराम, युवक की गई जान, दो गाय भी मरी

Bihar Lightning: वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक जख्मी हो गए .वज्रपात की चपेट में आने से दो गाय की भी मौत हो गई.

By Paritosh Shahi | October 8, 2024 3:05 PM

Bihar Lightning, हवेली खड़गपुर. मंगलवार को प्रखंड के मुरादे पंचायत में वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक जख्मी हो गए .वज्रपात की चपेट में आने से दो गाय की भी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मुरादे गांव निवासी ललन यादव का 18 वर्षीय पुत्र अतीश कुमार बारिश से बचने के लिए घर के समीप ही इमली के पेड़ के नीचे खड़ा था साथ ही दो अन्य युवक राजेश और सौरभ भी पेड़ के नीचे खड़ा था. तभी इमली के पेड़ पर ही आसमानी बिजली गिरी. वज्रपात की चपेट में आने से अतीश की मौत हो गई जबकि राजेश और सौरभ घायल हो गया.

Bihar lightning: बिहार में वज्रपात ने मचाया कोहराम, युवक की गई जान, दो गाय भी मरी 2

इकलौता पुत्र था अतीश

इधर घटना के बाद परिजन और आसपास के ग्रामीण अतीश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की. जबकि घायल सौरभ का इलाज किया जा रहा है .वहीं राजेश मामूली रूप से घायल हुआ है. मृतक अतीश ललन यादव का इकलौता पुत्र था.ललन यादव के एक पुत्र की मौत पूर्व में कुत्ता काटने से हो गया था.

दो गाय की मौत

वज्रपात की चपेट में आने से प्रमोद यादव के गाय की भी मौत हुई है. इधर मुरादे पंचायत की मुखिया सरस्वती देवी ने परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ देने की बात कही है .घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी तथा अंचलाधिकारी संतोष कुमार सिंह अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा देने का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें : Bihar में इस महीने के बाद नहीं चला पाएंगे स्पीड में गाड़ी, NH-SH पर तय होगी स्पीड लिमिट

Bihar Land Survey: भूमि सर्वे में इस कारण लोग हो रहे सबसे ज्यादा परेशान, कार्यालय का चक्कर काट रहे लोग

Next Article

Exit mobile version