Bihar News: मुंगेर. बिहार के मुंगेर जिले में पुलिस पर जानलेवा हमला किया गया है, इस दौरान पत्थर लगने से दारोगा का सिर फट गया है. पुलिस टीम चोरी मामले में नाबालिगों को गिरफ्तार व सामानों की बरामदगी करने के लिए गयी थी. इसी दौरान पुलिस पर कुछ लोगों द्वार हमला कर दिया गया. हालांकि पुलिस ने हिरासत में लिये गये चार नाबालिगों में तीन नाबालिगों की संलिप्तता मिलने पर उसे रविवार को जेजे बोर्ड (किशोर न्याय बोर्ड) के समक्ष प्रस्तुत किया. पुलिस ने हमला करने को लेकर पूरबसराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर हमलावरों को चिह्नित करने में जुट गयी है. अब तक हमला के एक भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
जेजे बोर्ड के समक्ष गिरफ्तार नाबालिगों को किया गया प्रस्तुत
पूरबसराय गौशाला मोड़ स्थित डीएवी स्कूल में शुक्रवार को गमला, एसी कंप्रेसर, एससी स्टैंड व अन्य सामानों की चोरों ने चोरी कर ली थी. इस मामले में स्कूल के प्राचार्य संजय कुमार के लिखित आवेदन पर पूरबसराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. शनिवार को पुलिस ने पूरबसराय बसंती तालाब मुशहरी से चार नाबालिगों को हिरासत में लिया. जिसमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन नाबालिगों की संलिप्तता सामने आने आयी, इसके बाद पुलिस ने तीनों नाबालिग चोरों को गिरफ्तार कर लिया और रविवार को जेजे बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया.
पुलिस पर हमला को लेकर प्राथमिकी दर्ज, चिह्नित किये जा रहे हमलावर
नाबालिग चोरों की निशानदेही पर पूरबसराय थाना पुलिस जब चोरी हुए सामानों को बरामद करने शनिवार को पूरबसराय बसंती तालाब मुशहरी पहुंची तो स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. पथराव में पूरबसराय थाना के अपर थानाध्यक्ष संजय आर्यमन सहित अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. इस मामले में अपर थानाध्यक्ष के बयान पर 100 अज्ञात हमलावर के खिलाफ पूरबसराय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, पुलिस टीम की हत्या करने का प्रयास सहित धारा लगाया गया. अब पुलिस विभिन्न माध्यमों से हमलावर को चिह्नित करने में जुट गयी है. इस कारण अब तक किसी भी हमलावर की गिरफ्तारी संभव नहीं हो पायी है.
कहते हैं अपर थानाध्यक्ष
पूरबसराय थाना के अपर थानध्यक्ष संजय आर्यमन ने बताया कि चोरी मामले में गिरफ्तार तीन नाबालिगों को गिरफ्तार कर जेजे बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है, जबकि पुलिस टीम पर हमला को लेकर उनके बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. हमले में शामिल हमलावर को चिह्नित किया जा रहा है.