Bihar News: मुंगेर में दो दिनों से लापता युवती का कुआं में मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News: मुंगेर में दो दिनों से लापता युवती का कुआं में शव मिला है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

By Radheshyam Kushwaha | October 27, 2024 8:36 PM
an image

Bihar News: बिहार के मुंगेर से बड़ी खबर सामने आ रही है. मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के औड़ाबगीचा सातबिग्घी टाल स्थित कुआं से रविवार को एक युवती का शव मिला. जिसकी पहचान औड़ाबगीचा निवासी शैलेंद्र यादव की 17 वर्षीय पुत्री करीना कुमारी के रूप में हुई. जो पिछले दो दिनों से घर से लापता थी. शव मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि रविवार की सुबह किसान जब मवेशी के लिए घास काटने के लिए रेलवे लाइन पार कर औड़ाबगीचा सातबिग्घी टाल क्षेत्र गये.

परिजनों में मचा कोहराम

इसी दौरान एक किसान की नजर कुंआ पर पड़ा. जिसमें एक युवती का शव तैर रहा था. यह खबर जंगल की आग की तरह क्षेत्र में फैल गया और लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलते ही धरहरा थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक दल बल के साथ पहुंचे और शव को कुएं से निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया. शव की पहचान औड़ाबगीचा निवासी शैलेंद्र यादव की 17 वर्षीय पुत्री करीना कुमारी के रूप में की गयी. परिजनों ने बताया कि मृतका 25 अक्तूबर की सुबह 9 बजे से ही लापता थी.

Also Read: Bihar News: मुंगेर में पुलिस पर जानलेवा हमला, पत्थर लगने से दारोगा का फटा सिर, आक्रोशित लोगों ने आरोपियों को पुलिस कस्टडी से भगाया

घटना की जांच में जुटी पुलिस

काफी खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिली तो परिजनों ने धरहरा थाना में लड़की के गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज करायी. मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि घर मे खाना बनाने में मां का सहयोग करने के लिए बड़े भाई ने बहन को डांट-फटकार लगाई थी. इसके बाद वह गुस्से में घर से निकल गयी. आशंका जतायी जा रही है कि गुस्से में आकर उसने कुआं में कूदकर जान दे दी है. धरहरा थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि इस मामले में यूडी केस दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया.

Exit mobile version