24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में नक्सलियों ने दो का गला रेता, शव बरामद

मुंगेर जिले के खड़गपुर थाना क्षेत्र के जटाधारी गांव निवासी बृजलाल टूडू एवं अरुण राय की नक्सलियों ने देर रात गला रेत कर हत्या कर दी. दोनों का शव नक्सलग्रस्त बघेल गांव से बरामद हुआ है. हत्या का कारण पुलिस मुखबिरी बताया जा रहा है . जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात नक्सलियों का एक जत्था जटाधारी गांव पहुंचा. वहां से नक्सलियों ने 3 लोगों को अगवा कर लिया. बाद में नक्सलियों ने बृजलाल टूडू एवं अरुण राय की गला रेत कर हत्या कर दी और दोनों का शव बघेल गांव के पास फेंक दिया.

मुंगेर जिले के खड़गपुर थाना क्षेत्र के जटाधारी गांव निवासी बृजलाल टूडू एवं अरुण राय की नक्सलियों ने देर रात गला रेत कर हत्या कर दी. दोनों का शव नक्सलग्रस्त बघेल गांव से बरामद हुआ है. हत्या का कारण पुलिस मुखबिरी बताया जा रहा है . जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात नक्सलियों का एक जत्था जटाधारी गांव पहुंचा. वहां से नक्सलियों ने 3 लोगों को अगवा कर लिया. बाद में नक्सलियों ने बृजलाल टूडू एवं अरुण राय की गला रेत कर हत्या कर दी और दोनों का शव बघेल गांव के पास फेंक दिया.

सुबह स्थानीय लोगों ने दोनों के शव को देखा

शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने दोनों के शव को देखा और इसकी सूचना खड़गपुर थाना पुलिस को दी. तीसरे अगवा व्यक्ति को नक्सलियों ने छोड़ दिया है. पुलिस सूत्रों की माने तो बृजलाल टूडू पूर्व में नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ था और नक्सली घटनाओं में संलिप्तता के कारण जेल भी जा चुका था.

पुलिस मुखबिरी के कारण हत्या

अरुण राय के बारे में भी बताया जा रहा है कि उसका नक्सलियों से सांठगांठ था, लेकिन हाल के दिनों में इन लोगों ने नक्सली संगठन को छोड़ दिया था. माना जा रहा है कि नक्सली संगठन छोड़ने के बाद इन लोगों के द्वारा पुलिस मुखबिरी की जा रही थी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौका ए वारदात के लिए कूच कर गयी है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें