खड़गपुर-जमुई मार्ग के गंगटा जंगल में लूटपाट, पुलिस टीम पर फायरिंग, एक लुटेरा गिरफ्तार

खड़गपुर-जमुई मार्ग के गंगटा जंगल में रविवार की रात अपराधियों द्वारा लूटपाट की घटना के दौरान पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी. भाग रहे एक अपराधी को जब एक एएसआइ ने पकड़ा, तो दोनों के बीच उठा-पटक भी हुई. इसके बाद पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने लूट का मोबाइल, नकद व अन्य सामान भी बरामद कर लिया. हालांकि लुटेरा गिरोह के कई सदस्य भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2020 8:14 AM

खड़गपुर-जमुई मार्ग के गंगटा जंगल में रविवार की रात अपराधियों द्वारा लूटपाट की घटना के दौरान पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी. भाग रहे एक अपराधी को जब एक एएसआइ ने पकड़ा, तो दोनों के बीच उठा-पटक भी हुई. इसके बाद पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने लूट का मोबाइल, नकद व अन्य सामान भी बरामद कर लिया. हालांकि लुटेरा गिरोह के कई सदस्य भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि रविवार रात करीब 1:20 बजे गंगटा पुलिस को सूचना मिली कि नक्सल प्रभावित गंगटा जंगल में सावा लाख बाबा के पास गाड़ियों को रोककर अपराधियों से लूटपाट की जा रही है. गंगटा थानाध्यक्ष गश्ती दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. बीच सड़क पर अपराधियों ने पेड़ काट कर गिरा दिया था. इस कारण दोनों तरफ गाड़ियां खड़ी थी. पुलिस पर नजर पड़ते ही अपराधी जंगल में भागने लगे.

टीम में शामिल सअनि सत्येंद्र सिंह भी अपराधियों को पकड़ने जंगल में दौड़ गये. इस दौरान सअनि ने एक अपराधी को पकड़ लिया. दोनों के बीच उठा-पटक भी हुई. इधर पकड़ाये अपराधी के सहयोगी ने जंगल में घुसकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

Also Read: Bihar Panchayat Election: बिहार में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू, आज से मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा नाम

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी बांका जिले के खेसर ओपी क्षेत्र के गौरवडीह गांव का रहने वाला है. उसका नाम टुनटुन यादव है. उसके पास से लूट का 12 मोबाइल सेट, 11,200 रुपये बरामद किये गये. पूछताछ में उसके बताये गये स्थान से पुलिस टीम ने छापेमारी कर 3 पीस वाहन में गाना बजाने वाला टेप, 1 मोबाइल चार्जर, 2 रिंच, 1 ब्लूटूथ स्पीकर बरामद किया गया. जबकि खेसर ओपी के सहयोग से उसके गांव स्थित घर पर छापेमारी कर 6 मोबाइल सेट बरामद किया.

पूछताछ में टुनटुन ने कई अपराधियों का नाम बताया, जो बांका के शंभूगंज, बेलहर व बौसी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. लूटपाट को लेकर गंगटा थाना में कांड संख्या 139/20 दर्ज किया गया है. इसमें टुनटुन यादव सहित तीन-चार अज्ञात अपराधियों को अभियुक्त बनाया गया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version