Bihar News: लखनऊ के ओवरसीज बैंक चोरी का तार मुंगेर से जुड़ा, सीताकुंड डीह का है पुलिस की गोली से घायल बदमाश

Bihar News: लखनऊ के ओवरसीज बैंक चोरी का तार मुंगेर से जुड़ा है. पुलिस की गोली से घायल बदमाश मुंगेर जिले के सीताकुंड डीह का रहने वाला है.

By Radheshyam Kushwaha | December 23, 2024 9:50 PM
an image

Bihar News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ के चिनहट स्थित ओवरसीज बैंक का लॉकर तोड़कर चोरी की घटना का तार मुंगेर से जुड़ा है. इस मामले में जहां रविवार को पुलिस व बदमाश के मुठभेड़ में जिस अरविंद कुमार के पैर में गोली लगी है. वह मुंगेर जिले के सीताकुंड डीह का रहने वाला है. जबकि गिरफ्तार अपराधी कैलाश बिंद भी हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के बरूई गांव का रहने वाला है. घटना के बाद फरार होने वाले अपराधियों में दो बदमाश सोबिंद कुमार असरगंज थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर चौरगांव और सन्नी कुमार असरगंज थाना क्षेत्र के अमैया पंचायत का रहने वाला है.

पुलिस की गोली से घायल बदमाश

पुलिस की गोली से घायल अरविंद की मां डोमनी देवी ने बताया कि उसका बेटा पंजाब जाने की बात कहकर तीन वर्ष पहले घर से निकला था. पांच माह पहले आया था और वह चौरगांव स्थित ससुराल गया था. मुठभेड़ के दौरान हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के बरुई गांव के कैलाश बिन्द की गिरफ्तारी की खबर सोमवार को गांव पहुंचते ही लोग आश्चर्यचकित रह गए. ग्रामीणों ने बताया कि दो भाई में सबसे छोटा कैलाश बिन्द अपने घर की माली स्थिति सुधारने के लिए घर में यह कहकर जाता था कि वह कमाने के लिए बाहर जा रहा है.

अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही पुलिस

साल में वह एक या दो बार ही गांव आता था. हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मीडिया के माध्यम से ही गिरफ्तारी की जानकारी मिली है. इसके अपराधिक इतिहास की जानकारी ली जाएगी. आरंभिक जांच में फिलहाल खड़गपुर थाना में अपराधिक इतिहास नहीं है. विदित हो कि लखनऊ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कैलाश बिन्द से पूछताछ के क्रम में ओवरसीज बैंक चिनहट में चोरी की घटना में अपनी संलिप्त स्वीकार की है. इसके साथ ही तीन लाख रुपया नगद, ज्वेलरी, एक देसी कट्टा, एक गोली भी पुलिस ने बरामद किया है.

Also Read: Crime News: आरा में बदमाशों ने घर में घुसकर प्राइवेट शिक्षक को गोलीयों से भूना, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर की आगजनी

Exit mobile version