13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंगवार की घटना से सहमा मुंगेर, घर में घुसकर की गई गोलीबारी से पति-पत्नी सहित चार घायल

मुंगेर शहर के वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के बसगढ़ा मुहल्ले में शुक्रवार की सुबह गैंगवार की घटना में घर पर चढ़ कर अपराधियों ने गोलीबारी की. इसमें उत्तम मिश्रा व उसकी पत्नी नेहा कुमारी गोली लगने से घायल हो गयी. जबकि, गोलीबारी में हमला करने आए कुख्यात अपराधी टारजन मंडल सहित दो अपराधी के भी घायल होने की सूचना है. घायल पति-पत्नी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं घायल अपराधी गुप्त रूप से अज्ञात नर्सिंग होम में अपना इलाज करा रहा है.

मुंगेर शहर के वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के बसगढ़ा मुहल्ले में शुक्रवार की सुबह गैंगवार की घटना में घर पर चढ़ कर अपराधियों ने गोलीबारी की. इसमें उत्तम मिश्रा व उसकी पत्नी नेहा कुमारी गोली लगने से घायल हो गयी. जबकि, गोलीबारी में हमला करने आए कुख्यात अपराधी टारजन मंडल सहित दो अपराधी के भी घायल होने की सूचना है. घायल पति-पत्नी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं घायल अपराधी गुप्त रूप से अज्ञात नर्सिंग होम में अपना इलाज करा रहा है.

सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

इधर, घायल नेहा कुमारी ने बासुदेवपुर ओपी में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि उत्तम मिश्रा अपने घर पर था. शुक्रवार की सुबह उसकी दादी ने घर का दरवाजा खोला, तो सात-आठ की संख्या में अपराधी उसके घर घुस आया. इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई होने लगी. इसी बीच गोलीबारी शुरू हो गयी. लगभग 14 से 16 चक्र गोलियां चली. इसमें उत्तम मिश्रा के बाये हाथ की अंगुली जख्मी हो गया. जबकि, उसकी पत्नी नेहा कुमारी का बायां हाथ की तलहती में दो गोली लगी. इस गोलीबारी में दो अपराधियों के घायल होने की सूचना है. बताया जाता है कि गोलीबारी की आवाज पर स्थानीय लोग जब जुटने लगे, तो सभी अपराधी फरार हो गये. इसके बाद घायल पति-पत्नी को सदर अस्पताल लाया गया.

सोनू हत्याकांड का केश माइनेज नहीं कराने पर गोलीबारी:

घायल उत्तम मिश्रा ने बताया कि अगस्त 2020 रक्षा बंधन के दिन चौखंडी निवासी सोनू मंडल की हत्या बाल्मिकी यादव ने कर लाश को गंगा में फेंक दिया था. मृतक के परिजनों ने बाल्मिकी यादव सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इसी कांड को माइनेज करने के लिए बाल्मिकी यादव के पुत्र पर अन्य उस पर दबाव बना रहा था. 10 लाख रुपये का आॅफर भी दिया था. लेकिन, मैंने मना कर दिया. इसी कारण बाल्मिकी यादव का पुत्र प्रिंस कुमार, अंकु कुमार, पिंटू कुमार, अपराधी टारजन मंडल, उसका भाई जितेंद्र कुमार, उज्जवल कुमार अपने साथियों के साथ मेरे घर पर आया और गोलीबारी की. इसमें हम पति-पत्नी घायल हो गये.

Also Read: Srijan Scam: सृजन घोटाला मामले में दूसरे दिन भी जब्त की गयी संपत्ति, तीन मंजिल का मकान सील
दो अपराधी भी घायल:

घायल उत्तम मिश्रा ने बताया कि घर घुस कर अपराधी उससे व उसके परिजनों के साथ हाथापाई करने के बाद गोलीबारी शुरू कर दिया. हम दोनों घायल हो ही गये. जबकि, अपराधियों की गोलीबारी में ही अपराधिक गिरोह का सरगना टारजन मंडल व एक अन्य घायल हो गया. लेकिन, अब तक अपराधियों की ओर से कोई भी दूसरा घायल अस्पताल नहीं पहुंचा. सूत्रों की माने तो गुप्त रूप से किसी निर्सिंग होम में उसका इलाज किया जा रहा है.

गैंगवार बढ़ने की संभावना:

सूत्रों की माने तो उत्तम मिश्रा व टारजन मंडल दोनों अपराधी प्रवृत्ति का रहा है. दोनों हत्या सहित अन्य मामलों में पहले भी जेल जा चुका है. सोनू मंडल की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया था. वह उत्तम मिश्रा का संपर्की था. इसके कारण उस पर केस माइनेज कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. माना जा रहा है कि दोनों के बीच एक बार पुन: गैंगवार बढ़ने की संभावना है.

कहते हैं ओपी प्रभारी:

वासुदेवपुर ओपी प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि गोलीबारी में पति-पत्नी घायल हुई है. नेहा कुमारी के बयान पर सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन शुरू कर दिया है. दूसरे पक्ष के घायल लोगों के बारे में न तो मुझे जानकारी है और ही किसी ने आवेदन दिया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें