Bihar News: मुंगेर में मनचलों का आतंक बीते दो दिनों के अंदर अधिक देखने को मिला. दो अलग-अलग घटनाएं सामने आयी हैं जिसमें महिलाओं से छेड़खानी का विरोध करने पर एक दुकानदार और एक टोटो चालक पर हमला किया गया. एक मामले में लोगों ने मनचलों को पकड़ लिया और उसकी जोरदार पिटाई कर दी. नशेड़ी मनचलों को पीट-पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया.जिसके बाद पुलिस की टीम पहुंची और मनचलों को साथ लेकर गयी. दूसरे मामले में एक टोटो चालक को मनचलों ने चाकू मार दिया. महिला सवारियों से छेड़खानी का विरोध करना उसे भारी पड़ गया.
छेड़खानी करने वाले मनचलों को भीड़ ने पीटा
मुंगेर किला क्षेत्र के एसडीपीओ कार्यालय के समीप मुसहरी के सामने रविवार की शाम महिलाओं व लड़कियों के साथ छेड़खानी करने वाले मनचलों को भीड़ ने जमकर पिटाई की. इसमें एक मनचला सहित तीन घायल हो गये. घायल मनचले की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांक गांव निवासी सौरभ कुमार के रूप में की गयी. सूचना पर पहुंची डायल-112 की टीम सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
दुकान पर बैठी महिलाओं से की छेड़खानी, दुकानदार को पीटा
बताया जाता है कि शहर के शास्त्रीनगर गली नंबर तीन निवासी शिवशंकर पोद्दार किला मुख्य द्वार के समीप मुसहरी के सामने गुमटीनुमा दुकान चलाता है. दुर्गा पूजा विसर्जन शोभा यात्रा को देखने उसकी पत्नी व बेटी-दामाद दुकान पर चला आया. रविवार की शाम करीब 4 बजे मुसहरी से 10 की संख्या में युवक शराब पीकर निकला और दुकान पर आकर सिगरेट लिया. जिसके बाद दुकान पर बैठी महिला व लड़कियों के साथ छेड़खानी करने लगा. विरोध करने पर मनचलों ने दुकानदार शिवशंकर पोद्दार व मुसहरी निवासी छोटा मिथुन को मारपीट कर घायल कर दिया. जिसके बाद भीड़ उग्र हो गयी और भीड़ व मुसहरी के लोगों ने मिलकर नशेड़ी मनचलों को पीट-पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना की डायल-112 की टीम घायलों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
टोटो में महिला सवारी से छेड़खानी
इधर धरहरा से एक घटना सामने आयी. जब घटवारी-खुद्दीवन मुख्य सड़क के समीप शनिवार को दुर्गा पूजा मेला घूम कर टोटो से घर लौट रही महिला व लड़कियों के साथ मनचलों ने सिगरेट का धुआं छोड़ते हुए छेड़खानी की. जब टोटो चालक ने विरोध किया तो मनचलों ने उसपर चाकू से प्रहार कर दिया. इसमें टोटो चालक का बायां गाल जख्मी हो गया. जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. बताया जाता है कि लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के हसनपुर खुद्दीवन निवासी रामजी यादव का 35 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार ई-रिक्शा चलाता है. बसौनी मोड़ के समीप चार महिला व दो लड़की उसके टोटो पर सवार हुई. जो दुर्गा पूजा मेला घूम कर अपने गांव खुद्दीवन जा रही थी. जैसे ही टोटो खुद्दीवन मुख्य सड़क स्थित दशद्वार के समीप पहुंचा कि टोटो का बैटरी डिस्चार्ज हो गया और टोटो बंद हो गयी. इसी दौरान चार मनचले युवक दो बाइक से सिगरेट पीते हुए पहुंचे और महिला व लड़कियों पर सिगरेट का धुआं छोड़ते हुए भद्दी- भद्दी फब्तियां कसने लगा.
विरोध करने पर टोटो चालक के चेहरे पर चाकू मारा
अपने सवारी के साथ ऐसा होते देख टोटो चालक ने मनचलों का विरोध किया. तभी एक युवक ने पॉकेट से चाकू निकाला और हमला कर दिया. इसमें टोटो चालक का बायां गाल बुरी तरह से जख्मी हो गया. स्थानीय ग्रामीणों के विरोध करने पर सभी भाग खड़े हुए. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में भर्ती कराया. जहां उसके गाल पर पांच स्टीच लगाये गये. जब ग्रामीण टोटो से घायल को लेकर स्वास्थ्य केंद्र ला रहे थे तो बसोनी के समीप एक मनचला को पकड़ कर नजदीक के पीरी बाजार थाना पुलिस को सौंप दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.