Loading election data...

Bihar News: मुंगेर में फायलेरिया की दवा खाने से सात किशोरियां बीमार, बेहतर इलाज के लिया रेफर

Bihar News: बिहार के मुंगेर जिला में फायलेरिया की दवा खाने से सात छात्रायें बीमार हो गयी गयी है. सभी किशोरियों का इलाज तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.

By Anshuman Parashar | September 4, 2024 9:34 PM

Bihar News: बिहार के मुंगेर जिला में फायलेरिया की दवा खाने से सात छात्रायें बीमार हो गयी गयी है. सभी किशोरियों का इलाज तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. अचानक तबियत बिगड़ने से बच्चियों को अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.  

बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया

बिहार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया मुक्त बिहार बनाने को लेकर दवा वितरण किया जा रहा है. जिले के असरगंज प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय हाथीनाथ में फाइलेरिया की दवा खाने से सात छात्राएं बीमार हो गईं. दवा खाने के बाद सभी बच्चियों के पेट में दर्द, उल्टी और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जिसके बाद शिक्षकों ने आनन-फानन में सबको अस्पताल ले कर गए. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल तारापुर रेफर कर दिया. 

Also Read: सासाराम सदर अस्पताल में होगी डीएनबी कोर्स की पढ़ाई, एमबीबीएस डॉक्टर बनेंगे स्पेशलिस्ट

अस्पताल की प्रभारी ने बताया

अनुमंडलीय अस्पताल की प्रभारी डॉ. बिंदु कुमारी ने बताया कि अल्बेंडाजोल दवा खाने से कुछ बच्चों को उल्टी और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हो रही थी. जिसके  बाद सभी बच्चियों को अस्पताल लाया गया है. जहां सभी बच्चों का इलाज चल रहा है.

ये भी देखिए : छपरा में हुआ बड़ा हादसा, सैंकड़ों लोग हुए घायल

Next Article

Exit mobile version