राजनीतिक बेइमानी के कारण पिछले पायदान पर चला गया बिहार : आनंद मोहन

विशेष पैकेज का बिहार असली हकदार, जारी रहेगा विशेष दर्जा देने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 6:34 PM

– विशेष पैकेज का बिहार असली हकदार, जारी रहेगा विशेष दर्जा देने की मांग मुंगेर बिहार के बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि गुलाम भारत में बिहार पहले पायदान पर खड़ा था, लेकिन आजाद भारत में बिहार राजनीतिक बेइमानी के कारण पिछले पायदान पर चला गया है. आजादी के 77 वर्ष बाद भी बिहार पिछड़े राज्यों में गिना जाता है. आज केंद्र ने विशेष पैकेज दिया है तो बेशक बिहार में तरक्की का दरबाजा खुलेगा. वे शुक्रवार को मुंगेर परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार का जब बंटवारा हुआ तो खनिज संपदा के साथ ही कल-कारखाने, तकनीकि शिक्षा, टूरिज्म का क्षेत्र सभी झारखंड में चला गया. बिहार में पानी और बालू रह गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विकसित करने के साथ ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए मुहिम चलाया. यह बात अलग है कि केंद्र सरकार ने विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया, लेकिन बिहार को स्पेशल पैकेज देने का काम किया. जिसका बिहार हकदार है. क्योंकि केंद्र में स्थायी सरकार देने में बिहार का मुख्य योगदान है. इससे बिहार का सर्वांगिन विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. रोजगार, यातायात, बिजली, टूरिज्म का क्षेत्र, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण के क्षेत्र में काफी काम होगा. लेकिन विपक्ष इस पर हंगामा मचा रहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला. हम उनसे पूछना चाहते है कि यूपीए की सरकार जब था तो क्यों नहीं आवाज उठाये. विपक्ष को चाहिए कि हल्ला मचाना छोड़ कर विशेष पैकेज के तहत मिली राशि को गुणवत्तापूर्ण धरातल पर उतारा जाय. ताकि पशुपालन घोटाला जैसा घोटाला न हो. उन्होंने कहा कि विशेष पैकेज के तहत मुंगेर किला और उसके चारों ओर खाई का सौंदर्यीकरण किया जाय. मुंगेर के पर्यटक स्थलों को विकासित किया जाए. उन्होंने कहा कि शिवहर एक ऐसा अभागा जिला है जहां एक इंच भी रेलवे पटरी नहीं है, आज भी रेल सेवा से यह जिला वंचित है. विशेष पैकेज में यहां रेल सेवा शुरू करने के लिए प्रावधान होना चाहिए. मौके पर अधिवक्ता चंंद्रभानू साहू सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version