25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या में स्वस्थ भारत सारथी से सम्मानित हुए बिहार योग विद्यालय व जनऔषधि केंद्र

स्वस्थ भारत (न्यास) के नौवें स्थापना दिवस पर आचार्य नरेंद्र देव कृषि व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज अयोध्या, यूपी में आयोजित तीन दिवसीय स्वास्थ्य संसद-2024 के अंतिम दिन रविवार को मुंगेर के दो प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.

प्रतिनिधि, मुंगेर. स्वस्थ भारत (न्यास) के नौवें स्थापना दिवस पर आचार्य नरेंद्र देव कृषि व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज अयोध्या, यूपी में आयोजित तीन दिवसीय स्वास्थ्य संसद-2024 के अंतिम दिन रविवार को मुंगेर के दो प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. इसमें बिहार याेग विद्यालय मुंगेर व प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र मुंगेर शामिल है. जिन्हें सुशीला नायर स्वस्थ भारत उत्कृष्टता सम्मान से सम्मानित किया गया. यह सम्मान आचार्य नरेंद्र देव कृषि व प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय के कुलपति व स्वास्थ्य संसद के सभापति डॉ. बिजेंद्र सिंह, पूर्व कृषि व किसान कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा राज ने स्वस्थ्य भारत न्यास के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह की मौजूदगी में दिया. बिहार योग विद्यालय की ओर से यह सम्मान वरिष्ठ पत्रकार कुमार कृष्णन ने ग्रहण किया और बिहार योग विद्यालय के बारे में विस्तृत जानकारी दी. वहीं स्वस्थ भारत सारथी सम्मान इन अतिथियों द्वारा मुंगेर सदर अस्पताल स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के संचालक राकेश कुमार को दिया गया. विदित हो कि बिहार योग विद्यालय एक आध्यात्मिक प्रकाशस्तंभ है. 21 जून 2019 को, बिहार स्कूल ऑफ योग को राष्ट्रीय संस्थान श्रेणी में योग के प्रचार और विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए चुना गया. दुनिया के 150 देशों में इसकी शाखाएं हैं, जबकि राकेश कुमार पिछले 25 वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय है. स्वास्थ्य, पर्यावरण तथा गंगा स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें