ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार पटना के युवक की मौत, दूसरा रेफर
संग्रामपुर-तारापुर मुख्य मार्ग में शनिवार की सुबह पसिया मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी.
संग्रामपुर. संग्रामपुर-तारापुर मुख्य मार्ग में शनिवार की सुबह पसिया मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. वहीं ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. बताया जाता है कि पटना जिला के बिहटा थाना क्षेत्र के बहपुरा गांव निवासी सोना राम का 20 वर्षीय पुत्र राजू कुमार एवं छोटे राम का 25 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार बेलहर थाना क्षेत्र के साहेबगंज में प्रतिदिन पेंटिंग के माध्यम से मोंगिया स्टील का प्रचार-प्रसार का काम करता था. रोजाना की तरह शनिवार की सुबह दोनों युवक बाइक पर सवार होकर साहेबगंज से तारापुर थाना क्षेत्र के गनैली गांव जा रहा था. तभी संग्रामपुर-तारापुर मुख्य मार्ग में पसिया मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर से उसके बाइक की टक्कर हो गयी. जिसमें राजू कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं दूसरा युवक मिथुन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. जबकि मृतक राजू कुमार के शव को बेलहर थाना की पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. घटना के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी दी गयी. इधर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक एवं ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आयी. वहीं ट्रैक्टर चालक घटना के बाद फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है