सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल, रेफर
संग्रामपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर बुधवार की देर रात हुई दो सड़क दुर्घटना
प्रतिनिधि, संग्रामपुर
संग्रामपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर बुधवार की देर रात हुई दो सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा यवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भिजवा दिया.जानकारी के अनुसार प्रखंड के चांदपुरा के समीप वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क के किनारे गिर गया था. रात्रि गश्ती पर निकलीं थानाध्यक्ष रूबिकांत कच्छप को इसकी जानकारी मिली. उन्होंने घटनास्थल पर पहुंच कर घायल बाइक सवार युवक को अपने वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उसे जांच कर मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक की पहचान प्रखंड क्षेत्र के दुरमट्टा गांव निवासी दिनेश यादव के 19 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई. गुरुवार की सुबह मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भिजवा दिया गया. बताया गया कि युवक काफी पहले ही हादसे की चपेट में आ गया था और लोगों को इसकी जानकारी काफी देर बाद मिली. इसके कारण उसकी मौत हो गयी. वहीं पसिया मोड़ के समीप हुई सड़क दुर्घटना में धनकुंडा गांव निवासी पलकधारी यादव का 24 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार घायल हो गया. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में भर्ती कराया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ हसन सबा ने घायल का प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.