फर्जी पुलिस का हवाला देकर बाइक की छिनतई, पुलिस में प्राथमिकी दर्ज

मंगलवार की संध्या अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने स्वयं को पुलिस बताकर संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सरकटिया गांव निवासी विकास यादव से पैशन प्रो बाइक की छिनतई कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 11:12 PM

प्रतिनिधि, संग्रामपुर. अपराधी इतने शातिर हो चुके हैं कि अब फर्जी पुलिस का हवाला देकर लोगों से छिनतई कर रहे हैं. मंगलवार की संध्या अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने स्वयं को पुलिस बताकर संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सरकटिया गांव निवासी विकास यादव से पैशन प्रो बाइक की छिनतई कर ली. इस मामले में विकास यादव ने संग्रामपुर थाना में आवेदन देकर अपनी बाइक की बरामदगी की गुहार लगायी है. पीड़ित विकास ने बताया कि मंगलवार की संध्या सात बजे अपने पैशन प्रो बाइक संख्या बीआर10एस-4102 से संग्रामपुर बाजार से अपना घर सरकटिया गांव जा रहा था. तभी पहले से घात लगाये अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने सरकटिया गांव पहुंचने के पहले गाड़ी रोकने को कहा. जब मैंने बाइक रोकी तो उन दोनों अपराधियों ने स्वयं को पुलिस वाला बताया और बाइक जांच के नाम पर कागजात की मांग करने लगे. कागजात देखने के बाद उन्होंने कहा कि कागज में कमी है. तुम्हारी गाड़ी को थाना ले जा रहे हैं. वहां से आकर अपना गाड़ी ले जाना. इसके बाद जब मैं संग्रामपुर थाना पहुंचा तो वहां मेरी बाइक नहीं थी. पुलिस वाले भी किसी बाइक के थाना में लाने की बात नहीं कही और न ही सरकटिया क्षेत्र में गश्ती करने की बात कही. बाइक के संबंध में आबकारी थाना तारापुर में भी जानकारी ली गयी, लेकिन वहां भी बाइक नहीं थी. विकास ने बताया है कि उन्हें अंदेशा है कि दोनों आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और मेरी बाइक से कोई अप्रिय घटना को अंजाम न दे दें. इस संबंध में थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर बाइक की बरामदगी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version