प्रतिनिधि, जमालपुर. भटिंडा से बालूरघाट जा रही 13414 डाउन फरक्का एक्सप्रेस में गुरुवार मध्य रात्रि के बाद एक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर में उक्त महिला का इलाज किया गया. जिसे शुक्रवार को डिस्चार्ज कर दिया गया. पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर के प्रभारी सीएमएस डॉ जेके प्रसाद ने बताया कि कंट्रोल द्वारा सूचना दी गयी थी कि भटिंडा-बेलूरमठ फरक्का एक्सप्रेस के जनरल बोगी में 19 वर्षीय एक महिला चुमकी साह ने एक बच्चे को जन्म दिया है. इसके बाद अस्पताल से मेडिकल टीम को जमालपुर रेलवे स्टेशन भेजा गया और वहां उक्त महिला को पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल लाया गया. जहां जच्चा और बच्चा की जांच की गयी तथा आवश्यक दवाइयां दी गयी. वहीं उनका इलाज भी किया गया. इलाज के बाद मां बेटी को स्वस्थ पाने के बाद शुक्रवार को जच्चा-बच्चा को वहां से डिस्चार्ज कर दिया गया. महिला के पति मानिक साह ने बताया कि वह दिल्ली से अपनी गर्भवती पत्नी के साथ मालदा जा रहा था. वह पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला अंतर्गत कालियागंज थाना के मेदिनीपुर का रहने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है