कोहरे के साथ कनकनाहट भरी ठंड ने बढ़ायी परेशानी, दूसरे दिन भी नहीं निकली धूप
- सुबह कोहरे के बाद पूरे दिन आसमान में छाये रहे बादल, पछुआ हवा करती रही परेशान
मुंगेर. पिछले तीन दिनों से कोहरे के बीच चल रही शीतलहर ने लोगों के लिये परेशानी बढ़ा दी है. बुधवार को भी धूप नहीं निकली. जबकि पूरे दिन आसमान में छाये बादल के बीच पछुआ हवा के कारण ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. वहीं मौसम विभाग की मानें तो 26 जनवरी तक मौसम में आंशिक बदलाव हो सकता है, लेकिन पछुआ हवा और कोहरे से राहत नहीं मिलने वाली है. वैसे तो मंगलवार को पूरा शहर कोहरे के चादर से ढ़ंक गया था. वहीं बुधवार की सुबह भी शहर को कोहरे के चादर से ढ़ंका रहा. हालांकि दोपहर बाद कोहरा छट गया. बावजूद पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहे. जबकि 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही पछुआ हवा ने लोगों को पूरे दिन परेशान किया. हाल यह रहा कि दूसरे दिन बुधवार को भी धूप नहीं निकलने के कारण लोग घरों में ही दुबके रहे. जगह-जगह लोग आग जलाकर ठंड से बचते दिखे. बुधवार को जहां अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा.
26 जनवरी तक पछुआ हवा और कोहरे से नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग की मानें तो 26 जनवरी तक पछुआ हवा और कोहरे से राहत नहीं मिलने वाली है. हालांकि इस बीच अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 26 जनवरी के मध्य जिले में आसमान साफ एवं मौसम शुष्क रहेगा. सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रह सकता है. अधिकतम तापमान 21 से 22 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सापेक्ष आद्रता सुबह में 90 से 95 प्रतिशत तथा दोपहर में 60 से 70 प्रतिशत रहेगी. जिससे पूरे दिन ठंड परेशान करेगा. जबकि 5 से 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चल सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है