Loading election data...

जमीन डिलिंग में हुई भाजपा नेता बंटी सिंह की हत्या

मुंगेर से एक आरोपित गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 10:46 PM
an image

तारापुर. भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष संतोष कुमार उर्फ बंटी सिंह हत्याकांड में पुलिस ने एक आरोपित वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के खेमका गांव निवासी मुकेश मिश्रा को गिरफ्तार किया है. मुकेश जमीन का दलाली करता है और बंटी की हत्या जमीन की खरीद-बिक्री की डिलिंग में ही की गयी. इसका खुलासा एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह ने गुरुवार को किया. उन्होंने बताया कि अबतक के अनुसंधान में पाया गया कि भाजपा नेता बंटी सिंह की हत्या जमीन की दलाली में की गयी है. मोबाइल कॉल डिटेल्स, गहन पूछताछ के बाद पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची है. जांच के क्रम में यह बात सामने आयी है कि मीरा देवी नाम की एक महिला जो पहले वासुदेवपुर थाना अंतर्गत आइटीसी मुंगेर के पास निवास करती थी. उसने कुछ दिन पहले तारापुर आकर फंटूश के कहने पर तारापुर में जमीन खरीदी थी. महिला ने अपने मुंगेर के भूखंड को बेचने के लिए खेमका के कुछ लोगों से बात कर रखी थी. उक्त भूखंड को बेचने के क्रम में जमीन की दलाली की रकम तथा कथित मुंगेर के मुकेश मिश्रा नाम के व्यक्ति से डीलिंग की गयी थी. इस डीलिंग में संतोष उर्फ बंटी रोड़ा बन रहा था और कमीशन के तौर पर दस लाख रुपये की मांग कर रहा था. इन्हीं बातों की पंचायती के लिए 31 अगस्त को वे लोग तारापुर स्थित घटनास्थल वाले जगह पर फंटूश से मिलने आये थे. लेकिन बात नहीं बनी और दोनों में विवाद हो गया. बंटी ने कहा था कि जो रकम मुझे मिलनी चाहिए, अगर नहीं मिली तो बिक्रीनामा को रद्द समझें. इसके कारण उसकी हत्या कर दी गयी. एसडीपीओ ने कहा कि अन्य तथ्यों पर अनुसंधान जारी है. गिरफ्तार मुकेश मिश्रा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version