18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपाईयों ने मनाया वीर बाल शहादत दिवस

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को बेकापुर स्थित शिवनंदन पैलेस गुरुद्वारा में वीर बाल दिवस को शहादत दिवस के रूप में मनाया गया

मुंगेर. भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को बेकापुर स्थित शिवनंदन पैलेस गुरुद्वारा में वीर बाल दिवस को शहादत दिवस के रूप में मनाया गया. गुरुद्वारा में ग्रंथि सरदार अयोध्या सिंह व आशुतोष पासवान ने बताया गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहबजादे में से दो साहबजादे बाबा जुझार सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी को आज के दिन मुगलों ने सरहिंद के दीवार में चुनवा दिया था. जिसे लेकर ही आज के दिन को वीर बाल शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दौरान ग्रंथी भाई ने गुरबाणी पाठ किया. मौके पर जिला महामंत्री अरुण सिंह, प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी आशुतोष पासवान, आनंद प्रकाश सिन्हा उर्फ सोनू सिंन्हा, सपना मेहता, सुमेधा आर्य, कौशल जैन, अमरिंदर कौर, कुलवंत कौर, गुलमीत सिंह, कन्हैया पोद्दार आदि मौजूद थे.

वीरों की शहादत हमेशा रहती है याद

टेटियाबंबर. कन्या मध्य विद्यालय टेटिया में गुरुवार को वीर बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान निबंध, खेल एवं अभिनय का प्रतियोगिता आयोजित किया गया. जिसमें बच्चों में सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के साहबजादो जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह के कुर्बानियों को याद किया गया. प्रधानाध्यापक समित मानकर ने कहा कि जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह ने बाल अवस्था में अपने धर्म की रक्षा के लिए जो त्याग किया है. उससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिये. जिस प्रकार जोरावर सिंह और फतेह सिंह धर्म बदलने की दबाव को अस्वीकार करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी, लेकिन धर्म पर आंच नहीं आने दिया. वहीं हमें इच्छा शक्ति मजबूत करने की आवश्यकता है, ताकि हम पढ़ लिख कर अपने समाज को मजबूत कर सके. मौके पर शिक्षक उमाशंकर सिंह, अवनीश कुमार, सुनील कुमार, विमल कुमार, संध्या कुमारी, अंजली पांडे, सुप्रिया सोनी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें