भाजपाइयों ने सुनी पीएम के मन की बात
नगर परिषद क्षेत्र के सिंहपुर गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 206 पर रविवार को बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी.
हवेली खड़गपुर. नगर परिषद क्षेत्र के सिंहपुर गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 206 पर रविवार को बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी. मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष शिवशंकर चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कई विषयों पर विंदुवार चर्चा की. जिसमें वैज्ञानिक युवा उद्यमी, महिला सशक्तीकरण, स्वामी विवेकानंन्द की उपलब्धियों व उनके दृढ संकल्प, पालतू जानवर की वफादारी, कई देशों पर भयानक युद्ध की स्थिति, अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं व कई ज्ञानवर्धक बातों को सुनाया. वहीं प्रखंड के दक्षिणी मंडल के दरियापुर में बूथ संख्या 192 सहित अन्य बूथों पर भाजपाइयों ने पीएम के मन की बात को सुनी. मौके पर नगर महामंत्री अजीत कुमार साह, बूथ अध्यक्ष गौतम कुमार, रजनीश झा, उत्तम केशरी, शैलेन्द्र सिन्हा, परमानंद राय, सूरज कुमार, संजीव चंद्र साहा, गोपाल शर्मा, नीतिश कुमार, सुभाष चंद्र साह, अविनाश कुमार, प्रह्लाद कुमार, प्रदीप कुमार, जितेंद्र प्रसाद मंडल सहित अन्य मौजूद थे. ———- वार्षिकोत्सव पर होगी मां काली की भव्य महाआरती हवेली खड़गपुर. आगामी 22 जनवरी को नगर के मुलुकटांड स्थित बड़ी काली मंदिर में महाआरती का 18वां वर्षगांठ धार्मिक माहौल में मनाया जायेगा. इस अवसर पर मां काली की भव्य और दिव्य महाआरती की जायेगी. पूजा-अर्चना समिति बड़ी काली मंदिर मुलुकटांड के सदस्य नीतेश मिश्रा ने बताया कि महाआरती के 18वें वार्षिकोत्सव पर संध्या में महाआरती की जायेगी. इसके उपरांत भक्तों के बीच प्रसाद वितरित किया जायेगा. वर्षगांठ को लेकर सदस्य तैयारी में जुट गये हैं और मंदिर की साफ-सफाई के साथ साज-सज्जा कराई जा रही है. ——— न्यायालय मामले में फरार दो वारंटी गिरफ्तार हवेली खड़गपुर. खड़गपुर पुलिस ने न्यायालय मामले में फरार चल रहे दो वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी देते खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि न्यायालय मामले में फरार चल रहे महादेवपुर गांव निवासी विश्वनाथ मंडल व संजीव कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया. ———- गरीब नि:सहायों के बीच कंबल वितरित फोटो कैप्शन : 19. गरीब नि:सहायों के बीच कंबल वितरित असरगंज. नगर पंचायत असरगंज स्थित कृष्णानंद मेमोरियल एकेडमी रहमतपुर जहां छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन में उल्लेखनीय भूमिका निभा रही है. वहीं सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है. इसी क्रम में रविवार को प्रखंड की सजुआ पंचायत अंतर्गत छोटी कोरियन गांव स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में शिविर लगाकर गरीब व नि:सहायों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष पूनम सिंह, सचिव साक्षी मोहन सिंह, प्राचार्य आलोक कुमार चौधरी व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने 100 गरीब नि:सहायों को कंबल प्रदान किया. प्राचार्य ने कहा कि गरीब नि:सहायों की मदद करना पुण्य का कार्य है. ऐसे कार्य करने से आत्मसंतुष्टि मिलती है. मौके पर शिक्षक मनमोहन सिंह, राजेश रंजन, शिक्षिका भावना, सुमन, बंटी, अन्नपूर्णा व ज्योति मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है