24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: मुंगेर में कांवरिया पथ पर BJP युवा मोर्चा के नेता की गोली मारकर हत्या, शव के पास सोया रहा मासूम बेटा

बिहार के मुंगेर में कांवरिया पथ पर भाजपा युवा मोर्चा के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अपनी दुकान पर ही भाजपा नेता सोए थे.

Bihar News: मुंगेर में भाजपा युवा मोर्चा के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान भावेश सिंह के 35 वर्षीय पुत्र फंटूश उर्फ बंटी सिंह (उम्र करीब 35 वर्ष) के रूप में की गयी है जो भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भी थे.कच्ची कांवरिया पथ पर वो अपने दुकान में सोये हुए थे. सोयी अवस्था में ही अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है. घटना रविवार देर रात की है.

सोयी अवस्था में गोली मारकर हत्या

मुंगेर में कच्ची कांवरिया पथ पर अपने दुकान में सोये भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बंटी सिंह की देर रात अपराधियों ने गोली मार की हत्या कर दी.हत्या की जानकारी लोगों को सुबह में चली.जिसके बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी. परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.

चाय-नास्ते की दुकान चलाता था भाजपा नेता

भावेश सिंह के 35 वर्षीय पुत्र सह भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष 35 वर्षीय फंटूश उर्फ बंटी सिंह तारापुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया धोबाई कच्ची कांवरिया पथ पर कांवरियों के लिय चाय नास्ते की अस्थाई दुकान चलाते थे. वो अपनी दुकान में ही रविवार की रात को भी सोए हुए थे. इसी दौरान अपराधियों ने देर रात को बंटी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. बंटी सिंह के सिर में गोली मारी गयी है.

खून से सना शव दिखा, बगल में सोया था मासूम बेटा

मिली जानकारी के अनुसार, बंटी सिंह रविवार की रात को अपने चार वर्षीय पुत्र के साथ ही दुकान में सोए हुए थे. हत्या की सूचना लोगों को सुबह में हुई. जब कुछ लोग उसे जगाने गए तब देखा की खून से सना शव बिस्तर पर पड़ा है और बगल में उसका बेटा सोया हुआ था.जिसके बाद यह बात गांव में आग की तरह फ़ैल गई. इसकी सूचना तारापुर के गोगाचक में बंटी सिंह के घर में परिजनों को दी गयी. पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.

पुलिस की टीम मौके पर पहुंची

ग्रामीणों के अनुसार कच्ची कांवरिया पथ पर सावन और भादो में दो महीने कांवरियों के लिय चाय और नास्ते की दुकान बंटी सिंह ने लगाया था और बीती रात यह हादसा हो गया. हत्या की पीछे की वजह का अभी तक पता नहीं चला है.इधर घटना की जानकारी पर पहुंची तारापुर पुलिस ने अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों को घटना की जानकारी दी. जानकारी पर असरगंज,संग्रामपुर,हरपुर की पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और हत्या से संबंधित साक्ष्य जुटाने के साथ-साथ कानूनी औपचारिकता पूरी करने में जूट गई है.

बोले पुलिस पदाधिकारी

मौके पर मौजूद तारापुर पुलिस इंस्पेक्टर विवेक राज ने बताया कि एफएसएल की टीम घटना स्थल पर पहुंच जांच कर रही है. परिजनों के द्वारा घटना से संबंधित अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन देने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें