– सुपौल व उत्तर प्रदेश में भी मुंगेर से गिरफ्तार साइबर फ्रॉड पर दर्ज है कंप्लेन मुंगेर साइबर थाना पुलिस ने सोमवार की देर शाम शहर के दलहट्टा में छापेमारी कर साइबर फ्रॉड राजेश कुमार दास उर्फ श्याम कुमार दास को गिरफ्तार किया. जिसके खिलाफ इंस्टाग्राम पर फर्जी आइडी बनाकर लड़की को बदनाम और ब्लैकमेल करने का मामला साइबर थाना मुंगेर में दर्ज है. उसके खिलाफ सुपौल और उत्तर प्रदेश में भी साइबर फ्रॉड का मामला दर्ज है. बताया जाता है कि मुंगेर शहर एक लड़की ने 19 जून 2024 को साइबर थाना में लिखित आवेदन दिया था. जिसके आधार पर साइब थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दिया. साइबर थाना मुंगेर ने टेक्निकल एविडेंस कलेक्ट करते हुए फेसबुक से डिटेल मंगवाया गया. जिसमें पता चला की फर्जी अकाउंट चलाने वाला और कोई नही बल्कि उस लड़की का होनेवाला दूल्हा कोतवाली थाना क्षेत्र के दलहट्टा निवासी राजेश कुमार दास उर्फ श्याम कुमार दास है. जिससे उसकी शादी होने वाली थी पर किसी कारणवश वह शादी टूट गयी. जिसके बाद उसने उसे बदमान करने के लिए इंस्टाग्राम पर फर्जी एकाउंट बना कर उस लड़की के नाम से दूसरे लड़कों से अश्लील चैट और फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने लगा, ताकि लड़की बदनाम हो. साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि टेक्निकल एविडेंस जुटा कर साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया गया. उसके विरुद्ध यूपी एवं सुपौल में भी ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला पहले से दर्ज है. जबकि कोतवाली थाना में उसके विरुद्ध मद्य निषेद्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है