गरीब व असहायों के बीच बांटा गया कंबल

उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 7:50 PM

मुंगेर . बाबा बैधनाथ बालिक मूक-बधिर विद्यालय घोषीटोला द्वारा गरीब एवं असहायों के बीच कंबल का वितरण किया गया. जिसमें संस्था के सचिव राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित फुलेंद्र चौधरी, अप्रवासी राजन चौधरी, शाही प्रसन्ना, रिया गुप्ता, साजन, कनिका, शशांक भूषण, विवेक बाससवानी, अभिमन्यु, जयराम, सुकृति एवं शैलेश के सौजन्य से विभिन्न क्षेत्रों में कंबल का वितरण किया गया. सचिव ने बताया कि इस दौरान किला परिसर, लल्लू पोखर, हेरूदियारा, हसनगंज, मुंगेर एवं जमालपुर स्टेशन समीप कंबल का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है. ठंड में जो गरीब, असहाय परेशान है. वे हमारे समाज के ही है, इसलिये हमें मिलकर इनकी सेवा करनी चाहिये. मौके पर प्राचार्य नूतन कुमारी जयसवाल, प्रेम प्रकाश शर्मा, जुगल किशोर, संतोष कुमार आजाद, रमन कुमार लाल, विशाल कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version