9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ाके की ठंड से बचने गरीबों के बीच कंबल वितरित

कड़ाके की ठंड के बीच प्रशासनिक स्तर पर गरीब एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है.

हवेली खड़गपुर/तारापुर. कड़ाके की ठंड के बीच प्रशासनिक स्तर पर गरीब एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है. शनिवार को खड़गपुर एवं तारापुर के विभिन्न पंचायतों में निसहाय एवं गरीबों को बीडीओ ने कंबल उपलब्ध कराया, ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके.

हवेली खड़गपुर :

ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए बीडीओ प्रियंका कुमारी ने शनिवार को प्रखंड के बरूई एवं मुढेरी पंचायत में जाकर 20 गरीबों, बुजुर्गों और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया. बीडीओ ने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देश पर कंबल वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सर्दी का प्रकोप इन दिनों लोगों को झेलना पड़ रहा है. दिन में भी बादल छाए रहने से ठंड बढ़ गई है. जबकि रात में हालात और भी ज्यादा खराब हो रही है. ऐसे में लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया गया है. कंबल पाने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं थी. मौके पर बीपीआरओ मनोज कुमार सहित ग्रामीण मौजूद थे.

तारापुर :

बढ़ते ठंड को देखते हुए शनिवार की देर शाम दो दर्जन निःसहाय महादलितों के बीच अधिकारियों ने कंबल वितरण किया. प्रखंड के बिहमा पंचायत स्थित महापुर व देवगांव में बीडीओ प्रशांत कुमार व सीओ संतोष कुमार ने करीब 25 गरीब महादलितों के बीच कंबल वितरण किया. बीडीओ ने बताया कि ठंड से बचाव को लेकर गरीबों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है. बीडीओ ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा करीब 200 कंबल उपलब्ध कराया गया है. जिसे जरूरतमंदों के बीच वितरण किया जा रहा है. मौके पर उमेश सिंह, स्वच्छता पर्यवेक्षक इंद्रजीत कुमार, विकास मित्र रेखा कुमारी व गुड्डू कुमार दास उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें